*आज दिनांक 13.02.2021 को सायंकाल थाना अदलहाट के चौकी नरायनपुर अंतर्गत ग्राम छोटा मिर्जापुर के पास लव कुश पुत्र नंदलाल निवासी सूतिहार थाना अदलहाट मीरजापुर का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है, जिससे पैर में काफी चोट लग गई है, सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर मयहमराह के मौके पर पहुंचकर परिजनों की सहायता से उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी भिजवाया गया आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार