लाक डाउन के दौरान किसी भी सेवा के लिए इन नंबरों पर तत्काल फोन करें, मिर्जापुर

61

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
*नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुरे भारत में किये गये 21 दिन के लाकडाउन के दुसरे दिन पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शहर व विन्ध्याचल क्षेत्र में भम्रण कर स्थिति का जायजा लिया लिया व आमजन को लाकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने व अपने घरो में रहने की अपील की गयी,आमजन को हो रहे खाद्यान जैसे सब्जी,राशन,दुग्ध व अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओ के वितरण का जायजा लिया गया तथा उचित दूरी बनाकर लाइन में खड़े होकर राशन लेने हेतु आमजन को बताया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया की आवश्यक साम्रागी व खाद्यान वितरण के समय लोगो को उचित दूरी बनाकर लाइन लगवाये, जिससे कही भीड़ एकत्रित न हो तथा जनसमान्य को आवश्यक वस्तु सप्लाई सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया,अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाईन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है।*