समाचारलाक डाउन के दौरान बंदरों का भी रखा जा रहा है विशेष...

लाक डाउन के दौरान बंदरों का भी रखा जा रहा है विशेष ख्याल ,मिर्जापुर

*जय हनुमान कमेटी के कार्यकर्ता बंदरों को रोज खिलाते हैं चना*

*आस पास के सैकड़ों गरीबों को भी कराते हैं भोजन*

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
नरायनपुर(मीरजापुर)
कोरोना महामारी के चलते किए गए लाकडाउन से परेशान गरीब व असहाय लोगों के लिए जय हनुमान कमेटी जयरामपुर द्वारा आस पास के गरीबों के लिए खाने का प्रबन्ध किया गया है।संस्था के संयोजक बेदी यादव ने बताया कि जब तक लाकडाउन रहेगा तब तक संस्था द्वारा सेवा भाव से प्रतिदिन गरीबों के भोजन का व्यवस्था होता रहेगा।प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आस पास के गरीब लोग भोजन आकर भोजन करते हैं। साथ ही बाजार में सभी दुकानें बंद होने के कारण बाजार के बंदर भी खाने के लिए कुछ न मिलने से परेशान हैं। इसलिए बंदरों को भी प्रतिदिन चना खिलाया जाता है।प्रतिदिन सुबह से शाम तक संयोजक बेदी यादव,जितेंद्र सिंह,अनिल सिंह , राजाराम यादव, सुरेन्द्र यादव,गोवर्धन,घुरे यादव, दिलीप,छेडी यादव, राजेन्द्र पहलवान आदि व्यवस्था में लगे रहते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं