समाचारलापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कडीं कार्यवाही की जायेगी-पुलिस अधीक्षक MIRZAPUR

लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कडीं कार्यवाही की जायेगी-पुलिस अधीक्षक MIRZAPUR

आज दिनांक 7/7/17 को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में श्रावण मास /कानून व्यवस्था हेतु पुलिस अधीकारीयों के साथ मिटिंग ली गयी श्रावण मास में एक माह तक चलने वाले कांवर यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावरियों के जाने मार्गो का निरीक्षण किया गया आगामी दिनांक 10.07.17 से प्रारम्भ हो रहे श्रावण मास के दौरान प्रत्येक सोमवार को कंवरियो द्वारा विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक हेतु चलने वाली काँवर यात्रा व गुरू पूर्णिमा क अवसर पर लगने वाले मेले के दृष्टीगत जनपद की सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था एवं शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस अधीक्षक ने बरियाघाट से को0शहर से को0कटरा ,को0देहात ,मडिहान,चिल्ह, कछवाँ आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ जगह -जगह बैरिकेटिंग और सीसीटीवी कैमरा आदि लगवाने का निर्देश भी दिये जिससे कि कांवरियो को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पडें तथा सभी अधीकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । सावन मास का पहला दिन सोमवार से शुरू होगा इसलिए अधिकारि व कर्मचारियों को विशेष रूप से सजग रहने की जरूरत हैं पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियें को आदेशित किया कि जनपद में / जनपद के बाहर के इनामिया अपराधियों /व माफियाओ गंभीर अपराध के वाछिंत कि तत्काल गिरफ्तार कि जाए इसमे शिथिलता न बरती जाए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को रिवार्ड दिया जायेगा तथा लापरवाह अधिकारियों को विरूद्ध कडीं कार्यवाही की जायेगी । पुलिस अधीक्षक ने आइजीआरएस (माननीय मुख्यमंत्री सन्दर्भ के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्र) को अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए 01सप्ताह के भीतर निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया निस्तारण न होने पर कार्यवाही की जायेगी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगले सप्ताह से कोर्ट मोनिटरिंग सिस्टम चालू हो जायेगा । तथा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानों में लावारिश लाशों के अतिंम संस्कार एंव बंदियो भोजन के लिए चिक खुराक 5000 तक की धनराशि मिलती हैं और अधिक खर्च होने पर मेरे पास बिल भेजकर और धनराशि प्राप्त कर सकते हैं

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं