9453821310-मिर्जापुर लालगंज तहसील में आज अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विगत 2 महीनों से अधिवक्ताओं व तहसील प्रशासन के बीच अनबन चल रहा है। जो आज अपने शबाब पर दिखाई दिया। अधिवक्ताओं की मांग थी कि एसडीएम व तहसीलदार को अविलंब लालगंज तहसील से हटाया जाए ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।तो वहीं वकीलों के आक्रोश को देखते हुए एडीएम वित्त ने तहसील लालगंज में पहुंचकर समस्याओं को समझा और आरोप की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने का आदेश दिया। साथ ही साथ वकीलों के साथ बैठक कर लगाए जा रहे आरोपों की तह तक जाने की कोशिश की।एडीएम ने बताया कि यहां के अधिवक्ता तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी बेहद क्षुब्ध हैं। वकीलों का आरोप है कि बिना घूस लिए किसी भी फाइल को नहीं बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा वाद कारियों के यहां फोन करके सीधे मामले को डील किया जा रहा है ।हलाकि समस्त आरोपों में कितनी सत्यता है इसकी भी जांच ADM द्वारा की जा रही है।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व उपरोध अधिवक्ता समिति लालगंज के अध्यक्ष माया शंकर सिंह व सचिव अरविंद दुबे ने किया।
वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5