समाचारलालगंज तहसील में महिलाओं के लिए विशेष चौपाल लगाया जा रहा है...

लालगंज तहसील में महिलाओं के लिए विशेष चौपाल लगाया जा रहा है पहुंचकर महिलाएं हो सकती हैं लाभान्वित




मिर्जापुर,
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 05.05.2022 को आहूत महिला जन सुनवाई बैठक , चौपाल एवं कैम्प कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में । उ ० प्र ० राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 05.05.2022 को अपराह्न 12:10 बजे से तहसील लालगंज मीरजापुर में महिला जनसुनवाई बैठक , चौपाल तथा कैम्प यथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना , आयुष्मान कार्ड , वृद्धा पेंशन इत्यादि योजनाओं के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन किया जायेगा । जनपद की समस्त महिलाओं से अनुरोध है कि यदि वे किसी प्रकार से पीड़ित हैं तो वे उक्त कार्यक्रम में अपनी शिकायत सदस्या के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान पा सकती है । इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिये अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के साथ ही अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन कर लाभ प्राप्त करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं