लालडिग्गी विद्युत उपकेंद्र से पोषित क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था रहेगी बाधित

172


दिनांक 08.01.2022 को 33/11 के ० वी ० विद्युत उपकेन्द्र लालडिग्गी के 33 के ० वी ० लाईन का निमार्ण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है । जिसके दृष्टिगत उपकेन्द्र लालडिग्गी से पोषित 11 के ० वी ० फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से 15:00 बजे तक बाधित रहेगा । इस अवधि के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था पहले से कर लें । उपरोक्त जानकारी मनोज कुमार यादव अधिशासी अभियन्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई है।