दिनांक 24 अपै्रल, 2017
मीरजापुर-जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने आज दोपहर 1.00 बजे तहसील लालगंज पहुचकर तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि जनपद के सभी उप जिलाधिकारी प.क.-11 का(वरासत) तथा तहसील में लंबित आडिट आपत्तियों के मामलो को 15 दिन के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराये। लंबित वादो के निरीक्षण के दौरान धारा 134,122 के 85 मुकदमे तथा एक वर्ष पुराना 11 मुकदमों के लंबित होने पर लहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 2 माह के अन्दर निस्तारण सुनिश्चित कराये। इसीप्रकार धारा 34 के तीन मुकदमे 2011 से लंबित पाये जाने पर 15 दिन के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने लेखपालो से वार्ता करते समय जनपद के सभी उप जिलाधिकारियो से कहा कि शासन के मंशानुरूप आगामी दिनांक 06 मई को अपने-अपने तहसील क्षेत्र तथा सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामवासियों के साथ श्रमदान करायेगे तथा गाॅव को साफ स्वच्छ व सुन्दर बनाने का संकल्प लेगे। उन्होने लेखपालो के वार्ता के दौरान कहा कि सभी लेखपाल शासन के प्रतिनिधि के रूप में गाॅव स्तर पर कार्य कर रहे है तथा उप जिलाधिकारी की छवि बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है अतएवं सभी लेखपाल यह संकल्प ले कि पूरी इमानदारी के साथ समयबद्ध तरीके से फरियादियो का निस्तारण तथा अपने कार्यो को करेगे, लेखपालो के द्वारा जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार मुक्त तहसील बनाने के आश्वासन पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार से कहा कि तहसील परिसर के सामने भष्टाचार मुक्त तहसील लिखवाये।
जिलाधिकारी ने लेखपालो से कहा कि लेखपाल जिस गाॅव से संबद्ध है वह उस गाॅव का डीएम होता है। अतएवं गाॅव मे शौचालयो की गुणवत्ता खाराब हैण्डपम्प,स्कूलो मे पठन पाठन की स्थिति, सड़को की स्थिति, आगनवाड़ी केन्द्र,आशा, सभी विन्दुओ पर निगरानी रखे तथा अपनी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें। अपिहार्य स्थिति में लेखपाल किसी गंभीर विषय पर सीधे जिलाधिकारी को दूरभाष पर अवगत करा सकता है। निरीक्षण के दौरान लेखपाल राजेन्द्र सरोज के निलंबन को आज ही बहाल करने का निर्देश दिया तथा दो अन्य निलंम्बित लेखपालो के बारे मे उप जिलाधिकारी से तत्काल निर्णय लेने का निर्देश दिया। तहसील निरीक्षण के दौरान 110 आय तथा 52 प्रमाण पत्र लंबित पाये जाने पर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। 17 कृषक दुर्घटना बीमा के निस्तारण के भी निर्देश दिये। उन्होने तहसीलदार से कहा कि लेखपालो सहित किसी भी कर्मचारी का सेवा संबंधी प्रकरण लंबित हो तो प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। पटटा तथा कब्जा को अभियान चलाकर निस्तारण कराये। इस दौरान मीटिंग हाल, रिकार्ड रूम, राजस्व अभिलेखागार, भू-लेख कम्प्यूटर कक्ष सहित पूरे तहसील का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील परिसर को और साफ सुथरा रखे। तहसील बाउन्ड्रीवाल के लिए पाॅच लाख रूपया आवटिंत किया गया है। उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल कार्यदायी संस्था को कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दे। इस दौरान अभिवक्ता चैम्बर, तथा वादकारी,सेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अभियक्ताओ द्वारा एक शुलभ शौचालयो की माग की। चकबन्दी अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि तीन वर्ष से अधिक मुकदमो को अधिवक्ताओें का सहयोग लेकर एक माह में निस्तारित करे। निस्प्रयोज्य पत्रावलियो को 15 दिन के अन्दर रदद कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी लालगंज बागीश शुक्ला, तहसीलदार राम जी मौर्य, सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, नायब तहसीलदार उमेश चन्द्र उपस्थित रहे।
लेखपालो से कहा कि लेखपाल जिस गाॅव से संबद्ध है वह उस गाॅव का डीएम होता है।–जिलाधिकारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5