*जिलाधिकारी के निर्देश पर जांचोपरांत लेखपाल श्रीपटटी निलंबित*
*बाढ चौकी तिलठी में जिलाधिकारी के चौपाल में ग्रामीणों द्वारा आय प्रमाण पत्र गलत जारी करने की
की गई थी शिकायत
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा तहसील सदर के बाढ़ चौकी तिलठी पर लगाये गये बाढ़ राहत चौपाल में ग्रामीणों द्वारा गलत
आय प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जांचोपरांत शिकायत सही पाए जाने पर लेखपाल
श्रीपटटी जगदीश सिंह को उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा तत्काल प्रभाव से किया गया निलम्बित।