समाचारलोकप्रिय नेता संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे की हत्या का सफल अनावरण-SP...

लोकप्रिय नेता संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे की हत्या का सफल अनावरण-SP MIRZAPUR

9453821310-हत्या की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण व गिरफ्तारी अभियुक्तगण थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर।*

दिनांक-29-03-2019 को समय करीब 17.45 बजे सायं गैपुरा, विन्ध्याचल से मीरजापुर जाते समय निकट ग्राम अकोढ़ी के मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार कर प्रतिष्ठित समाजसेवक संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे पुत्र चन्द्रचूणदत्त चतुर्वेदी निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब 43 वर्ष की हत्या कर दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-118/19 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया। अपने लोकप्रिय नेता के इस नृशंस हत्या से आम जनमानस में दुःख की लहर फैल गयी। पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर व क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में व्यवस्थापित अपराध शाखा की स्वाट/सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और हत्या के इस जघन्य अपराध के अनावरण हेतु विशिष्ट निर्देश दिये गये। इस संयुक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुये फलप्रद अभिसूचनाओं का संकलन किया गया, जिससे ज्ञात हुआ कि राजनैतिक वर्चस्व व आपसी प्रतिद्वन्दिता और पूर्व के लड़ाई-झगड़े के रंजिशन बदमाशों द्वारा संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे की हत्या की गयी है।
दि0-25-03-19 को इस हत्या में संलिप्त अभियुक्तों क्रमशः संतोष बिन्द, योगेन्द्र बिन्द, आसिफ अली और फैजान ने संतोष उर्फ गुड्डू चौबे(मृतक) की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार अभियुक्त आसिफ अली द्वारा गुड्डू चौबे के आने-जाने की गतिविधियों पर निगरानी किया जाने लगा। दि0-29-03-2019 को जब मृतक संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे अपने घर से निकल कर खाद एवं रसद गोदाम (भटेवरा, गैपुरा) पहुँचे तभी अभियुक्त आसिफ अली ने अपने साथी अभियुक्त फैजान व योगेन्द्र बिन्द को सूचना दिया कि संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे खाद एवं रसद गोदाम भटेवरा से निकलने की सूचना दी। इस सूचना पर फैजान व योगेन्द्र बिन्द ने मोटर साईकिल से उनका पीछा किया। मोटरसाईकिल फैजान चला रहा था योगेन्द्र बिन्द मोटरसाईकिल पर असलहा लेकर पीछे बैठा था। ग्राम अकोढ़ी सीताकुण्ड से कुछ दूर आगे मुख्य मार्ग पर लबे रोड मोटरसाईकिल पर सवार गुड्डू चौबे को ओवरटेक करके सामने से गुड्डू चौबे पर योगेन्द्र बिन्द ने फायर कर दिया। गुड्डू चौबे कुछ दूर आगे जाकर लड़खड़ाते हुये मोटरसाईकिल समेत सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गये। बदमाशान अपनी मोटर साईकिल से अपने ठिकाने पर भाग गये।
दि0-07-04-2019 को इस घटना के अनावरण हेतु गठित संयुक्त पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि इस घटना में संलिप्त अभियुक्तगण जनपद मीरजापुर में मौजूद हैं, इस सूचना पर तत्काल ग्राम महुआडाड़ स्थित संतोष बिन्द (अभियुक्त) के पाही पर घेराबन्दी कर तलाश-दबिश करते हुये अभियुक्तगण की आज प्रातः 03:00 बजे गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त योगेन्द्र बिन्द के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्टल व 04 अदद जिन्दा कारतूस की बरामदगी की गयी। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् हैः-

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1- संतोष बिन्द पुत्र स्व0 खदेरू प्रसाद केवट नि0 महुआडाड़, विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-40 वर्ष।
2- योगेन्द्र बिन्द पुत्र राम शिरोमणि बिन्द नि0 पाण्डेयपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-18 वर्ष।
3. आसिफ अली पुत्र उमर अली नि0 विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-17 वर्ष।
4- फैजान अहमद पुत्र फारूख उर्फ मैकू नि0 विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-16 वर्ष।

*विवरण बरामदगीः-*
1- एक अदद पिस्टल .32 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस
2- पाँच अदद मोबाईल फोन सम्बन्धित अभियुक्तगण
3- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस सम्बन्धित अभियुक्त फैजान वाहन सं0-यूपी63टी 1746 ब्लैक
4- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर आई स्मार्ट सम्बन्धित अभियुक्त आसिफ वाहन सं0-यूपी 63 एबी 0973

*दिनांक व स्थानः-*
दिनांक-07-04-2019 समय प्रातः 03:00 बजे ग्राम महुआडाड़ स्थित अभि0संतोष बिन्द की पाही।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1- नि0 बिनय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद मीरजापुर मय टीम।
2- उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मय टीम
3- उ0नि0 विवेकानन्द उपाध्याय थानाध्यक्ष विन्ध्याचल मय टीम

इस घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000 रुपया नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं