समाचारलोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलो पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने...

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलो पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

मीरजापुर, 06 मई, 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के समस्त बूथो का जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा भौतिक सत्यापन कराया गया जिसमें प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कतिपय मतदेय स्थलो पर कुछ कमियां पायी गयी है जिसके दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित करते हुये कहा कि सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मतदये स्थलो पर पायी गयी कमियो की सूची उपलब्ध करा दी गयी हैं। प्राप्त करायी गयी सूची के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप सभी न्यूनतम सुविधाए/ए0एन0एफ0 की सुविधा एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित कराते हुये उसकी फोटोग्राफ उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पेयजल हेतु विशेष व्यवस्था के साथ छाया, शौचालय, व्हील चेयर, मतदान कक्ष में खिड़कियो आदि के फर्नीचर आदि सत्यापन करा लें। उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने से सम्बन्धित विद्यालयों का सत्यापन करा लें इसी जिन आंगनबाड़ी केन्द्रो व पंचायत भवनो में मतदेय स्थल बनाये गये है उनसे सम्बन्धित अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यापन कराते हुये सभी मूल भूत सुविधाए उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र उपलब्घ करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा सहित सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं