मण्डलायुक्त ने विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति की ली जानकारी
आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कारीडोर के प्रगति के बारे में दी विस्तृत जानकारी
मण्डलायुक्त द्वारा विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यो का किया गया निरीक्षण
नवरात्र मेला के दौरान पुरानी व न्यू0वीर्0आ0पी0 पर बैरीकेटिंग हेतु बल्लियां गाड़ने के
लिये करे स्थायी व्यवस्था, पत्थरों को तोड़कर न लगाये बल्ली
मीरजापुर 20 जनवरी 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आयुक्त सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सहित कारीडोर से सम्बन्धित सभी अधिकारियेां के साथ बैठक कर कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान जिलाधिकारी बताया गया कि परिक्रमा पथ/परकोटा का कार्य 70 प्रतिशत तक तथा चार मुख्य द्वारों में तीन द्वार यथा पुरानी वी0आई0पी0, न्यू0 वी0आई0पी0 व पक्का घाट मार्ग पर मुख्य द्वार लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। कारीडोर के फेज-2 विकास कार्य के लिये भूमि अधिग्रहण हेतु कार्यवाही प्रकियाधीन हैं। जून 2023 तक यह कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा मन्दिर की संरचना व उसमें पत्थरों का प्रयोग भीड़ नियंत्रण एवं पर्यटक सुविधायें, श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत व्यवस्था एवं सुविधायें, पर्यटक सुविधा केन्द्र, राही होटल का उच्चीकरण, विन्ध्य वीथिका, घाटों का निर्माण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि कारीडोर एवं मन्दिर निर्माण के समय नीचे से निकली चट्टानों पर माता के चिन्हों को अंकित कर लोगो को दिया जा सकता हैं, जिससेे भक्तों का मन्दिर और माता से भावनात्मक जुड़ाव होगा। स्थानीय कारीगरों से इसको गढ़वानें/निर्माण कराने पर उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में निर्माणाधीन कार्यो को प्रयास किया जा रहा है, मार्च तक पूर्ण करा लिया जायेगा।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा विन्ध्याचल पहुंचकर विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चारो प्रवेश मार्गो सहित परिक्रमापथ में चल रहे प्रगतिकार्यों का नजदीकी अवलोकन किया। पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग से पैदल भ्रमण करते हुए न्यू0 वी0आई0पी0, बंगाली चैराहा, बरतर तिराहा, कोतवाली मार्ग, मां विन्ध्यवासिनी मंदिर, पक्काघाट तक तक भ्रमण कर किये जा रहे निर्माण कार्यो निरीक्षण किया गया। कोतवाली मार्ग से बरतर तिराहा के मध्य निर्माणकार्य में धीमी प्रगति पर कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई । उन्होने परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि इस मार्ग पर ध्वस्तीकरण का कार्य प्रगति बहुत धीमी है अतएव आपस में समन्वय स्थापित करते हुये क्रय की गई संपत्तियो पर स्थित भवनों, दुकानों आदि का ध्वस्तीकरण का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय, ताकि आगे के निर्माण कार्य में प्रगति लायी जा सकें। कोतवाली मार्ग पर सड़कों के मध्य खड़े विद्युत के खंभों पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा की अभी तक मार्ग के मध्य खड़े खंभों को हटाने का कार्य नही किया गया, विद्युत विभाग खम्भों के शिफ्टिंग कार्य तत्काल सुनिश्चित करायें। उन्होने कोतवाली मार्ग पर ढलाई के पूर्व बिछाए गए पत्थर के मलबा पड़ा देख नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मलबे को हटाने की भी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो भी सामग्रियां प्रयोग में लाई जा रही है वह गुणवत्तापूर्ण हो।
विद्युत विभाग के द्वारा अन्डर ग्राउंड विद्युतीेकरण कार्य के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि कार्य हेतु स्टीमेंट/प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है जिसकी स्वीकृति के लिये अधीक्षण अभियन्ता विद्युत लखनऊ मुख्यालय में स्वीकृत कराने गये। मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि किसी स्तर पर समस्या हो तो एम0डी0 विद्युत से तत्काल वार्ता करायें। पुरानी/न्यू0 वी0आई0पी0 मार्ग के मध्य सड़क के बीच-बीच में पत्थ्रों को टूटा हुआ देख बताया गया कि नवरात्र मेंला में बैरीकेटिंग हेतु बल्ल्यिोंके गाड़ने हेतु होल बनाय गया था जिसपर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित करते हुये बल्ल्यिों को लगाने के लिये स्थायी व्यवस्था किया जाय ताकि बार-बार पत्थरों को तोड़ना न पड़ें। मन्दिर के बगल बनाये जा रहे वाटर टैंक बारे में परियोजना प्रबन्धक के द्वारा बताया गया कि मार्च तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। घाटों पर निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा सभी नाविको के नाव में सीट क्षमता के अनुसार लाइव जैकेट रखने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने स्थानीय प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि कारीडोर के प्रथम फेज का निर्माणाधीन कार्य प्रगति पर हैं समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा। कार्य में तेजी लाने के लिये सम्बन्धित कार्यदायी विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा की जा रही हैं। योजना में शामिल सभी सहयोगी विभागो से वार्ता कर सही दिशा में तीव्रगति से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। नए कार्यों में गंगाघाटों की योजना शासन को भेजी गई है। निरीक्षण/बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, अधीक्षक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सहित कार्यदाई संस्था के योजना प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।