समाचारलोक सेवक पर हमला करने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार मिर्जापुर

लोक सेवक पर हमला करने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 13 10 मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि

सरकारी कार्य में बाधा डालने व लोक सेवक पर हमला करने के आरोपी 02 वाछित अभियुक्तों को थाना अदलहाट पुलिस द्वारा भेजा गया जेल*

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने व लोक सेवक पर हमला करने के आरोपी 02 वाछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 04.04.2021 को वादी विवेक कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 प्रताप भानू शुक्ल निवासी 935 मुट्ठीगंज प्रयागराज (एआरटीओ प्रवर्तन मीरजापुर) द्वारा नामजद 02 व एक अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, कार्यरत कर्मचारी पर हमला करते हुए जान से मारने की धमकी देने व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुचाने के आदि के संबंध में थाना अदलहाट पर तहरीर दी गयी। इस संबंध में थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत किया गया, एवं थाना अदलहाट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों संजय सिंह निवासी एन-12/236-एन-1बी तुलसीपुर पानी टंकी के पीछे जाखा महमुरगंज छित्तपुर थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी तथा सुदामा निवासी आलीपुर बनगांवा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को 12 बोर पंप एक्शन गन के साथ गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय/ जेल भेजा गया। एवं ट्रक संख्या यूपी 67 एटी 1275 को नियमानुसार कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं