मिर्जापुर जनपद में चलाया जा रहा है ऑपरेशन वाहन
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन वाहन में अब तक कुल 30 लावारिस तथा 20 माल मुकदमाती गाड़ियों के वाहन स्वामी का पता कर लिया गया है, वाहन स्वामियों के चेहरे खिल गए हैं लोग आश्चर्य चकित हो गए हैं कि अचानक उनको उनकी गाड़ियां कहां से मिल गई । अभियान बहुत ही सफल रहा है। शुरू में अभियान मिर्जापुर जनपद के चार थानों थाना कोतवाली कटरा, कोतवाली शहर , कोतवाली देहात , और थाना विंध्याचल में लागु किया गया था इसके सफल होने के बाद जनपद के अन्य स्थानों पर में भी यह अभियान चलाया जाएगा।
*आइए जानें कैसे काम करता है ऑपरेशन वाहन*
जनपद में थानों में पड़े लावारिस व लादावा माल मुकदमाती पडे वाहनों के जरिए मिस्त्री से चेचिस नंबर ,इंजन नंबर व आरटीओ से सूचना लेकर रजिस्ट्रेशन नंबर का मिलान किया जाता है । इंश्योरेंस से मोबाइल नंबर भी मिल जाता है , जिससे वाहन स्वामियों से संपर्क किया जाता है। यदि मोबाइल नंबर नही प्राप्त होता है तो रजिस्ट्रेशन/इंजन/चेसिस नंबर के आधार पर इंटरनेट पर व्रआहाँ/ज़िपनेट की वेबसाइट से जिस्टर्ड नाम पता थाना जिला इत्यादि का जनकारी करके रजिस्टर्ड डाक से संपर्क किया जाता है और उसके बाद वाहन स्वामियों को उनके वाहन सौप दिए जाते हैं।