समाचारलोन लेना हो तो बीमा कराना होगा साथ में जेब भी...

लोन लेना हो तो बीमा कराना होगा साथ में जेब भी गरम करना पड़ेगा-MIRZAPUR

मिर्जापुर मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत युवाओं को रोजगार दिए जाने की सरकार की मंशा के विरुद्ध कुछ बैंक कर्मचारियों के चलते युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। युवाओं ने अभी कमाना भी शुरू नहीं किया की घूस देने की परंपरा और घूस देने की शुरुआत कुछ बैंक कर्मचारियों के द्वारा युवाओं को दिया जा रहा है ।बताया गया है कि मुख्यमंत्री युवा रोजगार के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत इंटरव्यू पास किया गया । तत्पश्चात मिर्जापुर धुंधी कटरा स्थित एक बैंक ने स्थली निरीक्षण करने के उपरांत समस्त दस्तावेज जमा करा लिए । हजारों के स्टांप आदि भी लगा लिया गया और ग्राहक के ऊपर अनुचित दबाव डालकर बीमा भी शुरू में ही ले लिया गया ।बीमा भी कोई छोटी-मोटी राशि का नहीं एक लाख से ज्यादा का प्रीमियम सालाना बीमा की पहली किस्त भी बैंक के द्वारा युवा बेरोजगार से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पात्र से ले लिया गया । लोगों ने आरोप लगाया कि जब कोई, इस बैंक से लोन लेने जाता है तो एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत, तरह तरह की कूट रचित तरीके से आर्थिक रूप से शोषण होता है । गुरुवार के दिन विजिट के नाम पर व्यापारी का शोषण करने का आरोप व्यापारी के द्वारा लगाया गया और और बैंक के अधिकारी के द्वारा धमकी दी गई कि यदि सब्सिडी का 20 परसेंट नहीं दोगे तो सब्सिडी वापस कर दी जाएगी। ऐसे में व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गया । व्यापारी का कहना है कि जब हम इतना रुपया बतौर घूस बैंक को दे देंगे तो रोजगार करके बैंक को रुपया वापस कैसे करेंगे। बैंक के कहने पर व्यापारी ने तमाम खर्च भी व्यापार से संबंधित कर दिया है ।व्यापारी का आरोप है कि बैंक योजना के तहत पूरी रुपया नहीं दे रहा है जिसके चलते व्यापार भी चौपट होने की स्थिति में आ गया है ।।प्रोजेक्ट के अनुसार रुपया बैंक के द्वारा न दिए जाने से व्यापारी को व्यापार करने में बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में व्यापारी ने मांग किया है कि जल्द से जल्द प्रोजेक्ट के तहत रुपया व्यापारी के खाते में डाला जाए जिससे सुचारू रूप से व्यापार चल सके और अपने परिवार के लिए समाज के लिए और देश के लिए युवा उद्यमी साबित हो सके |साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की योजनाओं की सफलता का लोक अनुसरण भी कर सकें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं