समाचारलोहंदी रोड पर पेड़ और विद्युत का पोल गिरने से बाल-बाल बचे...

लोहंदी रोड पर पेड़ और विद्युत का पोल गिरने से बाल-बाल बचे टेंपो यात्री

मिर्जापुर में जबरजस्त आंधी तूफान के साथ बर्फ गिरने से चारों तरफ हुआ पानी पानी, से मौसम खराब। मिर्जापुर शाम 5:00 बजे से ही मौसम ने यु करवट बदला और जबरदस्त तूफान, आंधी और साथ में बर्फबारी होने से लोग घरों में दुबके ।यात्री जहां-तहां रुक कर अपनी जान बचाई। कड़ाके के साथ बिजली के गरजने से भी लोगों को कप कपा दिया। लगभग 1 घंटे तक कुदरत के इस नजारे को देख जनपद वासी भी दंग रह गए। कितनी भारी क्षति हुई है इसका आकलन कल सुबह तक ही संभव हो पाएगा लेकिन त्वरित रूप से पुलिस लाइन में स्थित जुबली इंटर कॉलेज का गेट ,पास में विशाल वृक्ष और आसपास की विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने की खबर मिल रही है। कई जगह विद्युत पोल और तार क्षतिग्रस्त होने की वजह से विद्युत सप्लाई ज्यादातर क्षेत्रों में बाधित है। मंगल सोनकर पिता सीताराम सोनकर (सीतई)निवासी बरकछा कला मिर्जापुर की छतिग्रस्त दो झोपड़ी हो जाने से 24 साल की महिला सुनीता सोनकर ,3 साल बेटी आर्या सोनकर चोट भी आई है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं