समाचारवन माफिया,भू-माफिया,खनन माफिया,राशन माफिया,ठेकेदार माफिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही-SP MIRZAPUR

वन माफिया,भू-माफिया,खनन माफिया,राशन माफिया,ठेकेदार माफिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही-SP MIRZAPUR

कटरा का वार्षिक निरीक्षण
आज दिनांक 08-05-2017 को को0कटरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेखों,अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि अभिलेख, मालखानें,बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष,भोजनालय,शौचालय आदि का निरीक्षण किंया गया।सभी को अपने-अपने आवंटित बीट के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी रखने एवं बीट क्षेत्र में भ्रमण के लिए कहा गया तथा भूमि विवाद के मामलों में भूमि विवाद के निस्तारण हेतु बनाये गये मॉड्यूल के अनुसार कार्यवाही किये जाने तथा अपने अपने क्षेत्र के माफिया,शातिर किस्म के अपराधियों, गुण्डा, मफरूर, हिस्ट्रीशीटर, फर्द अ एवं ब के सम्बन्ध में पूरी जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी को थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने, मुकदमाती मालों का निस्तारण करने के साथ ही थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ ही अधिनस्थों की समस्याओं को सुनने तथा उसका निस्तारण करने हेतु आदेश दिया गया। विशेष रूप से थाना परिसर की साफसफाई करवाने,पानी के घड़े रखवाने हेतु आदेशित किया। शासन के निर्देश से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी पर्व महाराणा प्रताप जयंती व रमजान के संबंध में तैयारी व व्यवस्थाओं की समीक्षा किया तथा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि त्योहारों से सम्बंधित विवादों का निस्तारण समय से कराते हुए पीस कमेटी की बैठक भी समय से कराना सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने हेतु नियमित फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। ट्रैफिक प्रबंध में सुधार हेतु रणनीति बनाई जाए व डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करें। वन माफिया, भू-माफिया, खनन माफिया, राशन माफिया, ठेकेदार माफिया आदि के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। सभी पुलिसकर्मी की वर्दी मानक के अनुरूप पहने व अनुशासित रहे। वाहन स्टैंड, पार्किंग आदि स्थानों पर अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार व प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए। माल मुकदमाती को सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाए।पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलेखो, अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर का अवलोकन किया। ज्यादा दिन से पेंडिंग विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सभी विवेचकगण को निर्देशित किया गया व विवेचना निस्तारण के आधार पर विवेचको की रेटिंग किये जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाने में आगन्तुक कक्ष के पास पीने के पानी के घड़े रखवाने हेतु निर्देशित किया।जिससे थाने पर आने वाले लोगों को पीने के लिए ठंडा पानी मिल सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं