समाचारवन विभाग की जमीन अवैध रूप से कब्जा करने वाला भू-माफिया गिरफ्तार...

वन विभाग की जमीन अवैध रूप से कब्जा करने वाला भू-माफिया गिरफ्तार —*



*वन विभाग की जमीन पर आपराधिक षड़यंत्र कर कूटरचित प्रविष्टि के आधार पर अवैध रूप से कब्जा करने वाला भू-माफिया गिरफ्तार —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः27.12.2022 को राजस्व निरीक्षक तहसील सदर ब्रह्मदेव दूबे की लिखित तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध आपराधिक षड़यंत्र के तहत प्रविष्टि पूर्ण कर कूटरचित तरीके से वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने के सम्बन्ध में दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-226/2022 धारा 419,420,447,467,468,471,120बी भादवि बनाम पंकज सिंह पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वन विभाग की जमीन पर आपराधिक षड़यंत्र कर कूटरचित प्रविष्टि के आधार पर अवैध रूप से कब्जा करने वाला भू-माफिया की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 27.12.2022 को उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से भू-माफिया पंकज निवासी अकोढी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -