समाचारवयोश्री योजना के माध्यम से होगा कल्याण-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्रीं

वयोश्री योजना के माध्यम से होगा कल्याण-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्रीं

9453821310-मीरजापुर जनपद मेे भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्रीं अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से वयोश्री योजना के तहत जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बुजर्गो जो साठ साल उम्र के है या इससे अधिक उम्र के लिए जनवरी के अन्तिम सप्ताह में पंजीयन कैम्प का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है जो 15 फरवरी तक निरन्तर चलेगा।
वृघ्दजनों के सशक्तीकरण के लिए केंन्द्र सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र के बुजुर्गो को नये वर्ष में तोहफा के तौर पर राष्टीªय वयोश्री योजना , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जो साठ साल उम्र या उससे अधिक उम्र के वृध्दजनों को पंजीयन के बाद परीक्षण के आधार पर चश्मा, छडी,कान की मशीन, नकली दांत, व्हील चेयर जैसे विभिन्न उपकरण निशुल्क वितरण किये जायेगें।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना में विकास खण्डों / नगर निकायो मेे आयोजित होने वाले शिविरों का विवरण –
क्र0 सं0 दिनांक विकाश खण्ड
01 29.01.2018 छानबे
02 30.01.2018 कोन
03 31.01.2018 मझवां/नगर पं0 कछवां
04 01.02.2018 पहाडी
05 02.02.2018 मडिहान
06 03.02.2018 राजगढ
07 05.02.2018 हलिया
08 06.02.2018 लालगंज
09 07.02.2018 नरायनपुर/ नगर पालिका चुनार
10 08.02.2018 जमालपुर/नगर पालिका अहरौरा
11 09.02.2018 सीखड
12 12.02.2018 व 15.02.2018 सिटी/नगर पालिका परिषद मीरजापुर

जनपद के सभी वृघ्दजनों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि पर अपना बी.पी.एल. कार्ड एवं आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज का फोटो ले कर समय से ब्लाकवार कैम्पों में जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें और निशुल्क उपकरण का लाभ ले एव हमारा सहयोग करंे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं