समाचारवसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश-MIRZAPUR

वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA-9453821310-मीरजापुर, 07 जनवरी, 2020 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में राजस्व वसूली, कर एवं करेत्तर, मुख्य एवं विविध देय वसूली के प्रगति की समीक्षा अधिकारियों के साथ कलेक्ट््रेट सभागार में बैठक कर की। इस अवसर पर उन्होंने सभी उप जिलामजिस्ट््रेट व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि बडे बकायेदारों के वसूली के लिये वे स्व्यं क्षेत्र में जाये और बकाया न जमा करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वसूली का लक्ष्य बढाने की असीम सम्भावनाएं है अधिकारी रूचि लेकर वसूली का लक्ष्य पूर्ण करायें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों व बैंकों के द्वारा भेजे गये आर0सी0 के सापेक्ष कार्यवाही करते हुये वसूली सुनिष्चित करायें। इस अवसर पर बै।क ऋण, व्यापाकर, खनिज, आबकारी, विद्यत देय, कर एवं करेत्तर, मुख्य देय, सिचाई, वन, स्वस्थ्य, सहित अनेक विभागो के प्रगति की समीक्षा की।ं खनिज की वूसली में तहसील चुनार में 655 आर0सी0 के सापेक्ष तीन करोड 93 लाख, तहसीदर सदर में 399 आर0सी0 के सापेक्ष दो करोड 38 लाख, मडिहान में एक लाख 67 हजार तथा लालगंज में 17 आर0सी0 के सापेक्ष तीन लाख 62 हजार वसूली बकाया वसूलने का निर्देश दिया गयां । इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं