समाचारवसूली में तेजी लाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश-MIRZAPUR

वसूली में तेजी लाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश-MIRZAPUR

मीरजापुर, 05 अक्टूबर, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट््रेट सभागार में कर करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट््रेट में आहूत की गयी। इस दौरान समीक्षा में सिंचाई विभाग व मण्डी समिति की सबसे कम वसूली पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह इस माह का लद्वय पूर्ण करते हुये दोनों माह का लद्वय पूर्ण नहीं होता है कार्यावाही की जायेगी। समीक्षा बैठक मेंसभी विभागों से वसूली कार्य में तेजी लाकर लद्वय पूर्ति के निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह के द्वारा बताया गया कि नगर पालिका मीरजापुर का मासिक लद्वय 40 प्रतिशत के सापेक्ष्य 39 प्रतिशत, चुनार 38 प्रतिशत तथा कछवां व अहरौरा का श्ज्ञत प्रतिशत रहा। इसी प्रकार खनिज 42, परिहवन 43, आबकारी 39 विद्यत 46 प्रतिश्ज्ञ की वूसली की गयी हें जिलाधिकारी आरटीओ को निर्देथ्शत किया ओवर लोडिंग के विरूद्ध अभियान चलायें यह भी कहा कि खनिज व्यवसायी अपने खनन से ही जितनी ट््रक की क्षमता निर्धारित है उतनी ही लोडिंग करें अन्यथा ओवर लोडिंग पाये जाने पर उन्हें भी जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान राजस्व वसूली, वादों का निस्तारण जन शिकायतों का निस्तारण आदि की समीक्षा की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं