लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को भयमुक्त वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियों व वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम दिनांक-22-04-2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मीरजापुर द्वारा गठित 05 टीमों द्वारा कुल 02 वांछित अपराधी व 11 नफर वारन्टियों की गिरफ्तारी की गयी।
*उक्त गिरफ्तार वांछित अपराधियों का विवरण निम्नवत हैः-*
प्रभारी चौकी बरकछा थाना कोतवाली देहात मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत मु0अ0सं0- 132/19 धारा 323,504,506,307 भा0द0वि0 के 02 अभियुक्त बरकछा स्थित बीएचयू कैम्पस से गिरफ्तार किये गये, जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
1- ज्ञानेश्वर मद्देशिया पुत्र तारकेश्वर गुप्ता निवासी शक्तिपीठ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
2- रिषभ जायसवाल पुत्र अशोक प्रसाद निवासी मथुरा थाना सिकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार)।
*गिरफ्तार किये गये वारन्टियों का विवरण निम्नवत् हैः-*
1- मनोज उर्फ मन्नू पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी विजयपुरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
2- गीता देवी पत्नी स्व0 रामबली निवासी देवखरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
3- आशा देवी पत्नी गणेश राम निवासी देवखरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
4- रामरती देवी पत्नी स्व0 जवाहिर राम निवासी देवखरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
5- गणेश राम पुत्र स्व0 जवाहिर राम निवासी देवख़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
6- छेदी चौरसिया पुत्र स्व0 फकीर चौरसिया निवासी नकहरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
7- पकौड़ी चौरसिया पुत्र स्व0 फकीर चौरसिया निवासी नकहरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
8- वासुदेव चौरसिया पुत्र स्व0 फकीर चौरसिया निवासी नकहरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
9- नजरूल खाँ पुत्र वहीद खाँ निवासी चितावनपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
10-सुबाष सोनकर पुत्र लल्ला सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
11-गुड्डू पुत्र रामाश्रय निवासी भिस्कुरी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- व0उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना कोतवाली देहात मीरजापुर मय हमराह।
2- उ0नि0 रविकान्त राय प्रभारी चौकी गुरसण्डी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर मय हमराह।
3- उ0नि0 रामनगीना यादव प्रभारी चौकी बरकछा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर मय हमराह।
4- उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह प्रभारी चौकी करनपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर मय हमराह।
5- उ0नि0 (प्रशि0) रविकान्त मिश्रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर मय हमराह।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000.00 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।