समाचारवाद-विवाद की प्रतियोगिता हुई संपन्न -सेठ द्वारका बजाज

वाद-विवाद की प्रतियोगिता हुई संपन्न -सेठ द्वारका बजाज

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय ,जनपद मिर्जापुर में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है तो वहीं शिक्षा के साथ बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए खेलकूद के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिसके क्रम में आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय मे इंटर हाउस प्रतियोगिता के अन्तर्गत कक्षा 9 व 11 की बालिका वर्ग की इंग्लिश वाद-विवाद की प्रतियोगिता हुई । जिसका विषय था – ‘कंपनियों को उनके कार्बन
उत्सर्जन और नकारात्मक पर्यावरण प्रभाव पर कर लगाया जाना चाहिए।’ सभी चारों हाउस के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की दो बालिकाएं श्रेया द्विवेदी और विनिता साहनी यू 0 पी0 स्टेट जोनल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आगरा गई है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं