समाचारवाराणसी जोन की 23 वीं अन्तरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता...

वाराणसी जोन की 23 वीं अन्तरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न-MIRZAPUR

पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र महोदय् द्वारा विजेता टीम को शील्ड व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*
*एलार्म एफिसिएन्सी रेस व रिवाल्वर,पिस्टल शूटिंग में मीरजापुर रहा चैपियन*

आज दिनांक-20-09-2019 को पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र महोदय द्वारा वाराणसी जोन की 23 वीं अन्तरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता का समापन विजेता टीम को पुरस्कार व शील्ड प्रदान कर पुलिस लाइन मीरजापुर में किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 18-09-2019 से शुरू होकर आज दिनांक 20-09-2019 को सम्पन्न हुई। समापन समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बैज लगाकर व कैप पहनाकर सम्मानित किया गया, इसके पश्चात पुलिस उप माहानिरीक्षक द्वारा जोंन के 10 जनपदों वाराणसी,जौनपुर, बलिया,चन्दौली,आजमगढ़,भदोही,मीरजापुर,सोनभद्र,गाजीपुर,व मऊ के टीम मैनेजरों से उनका परिचय प्रात किया गया। इसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण बताया गया। प्रतियोगिता में राइफल,रिवाल्वर,पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफिशिएन्सी रेस शामिल रही जिसमें प्रथम दिन 39 वी वाहिनी पीएसी के ग्राउण्ड में सम्पन्न एलार्म एफिशिएन्सी रेस में जनपद मीरजापुर की टीम प्रथम स्थान प्राप्त की, दुसरे दिन दिनांक 19.09.2019 बडगांवा फायरिंग बट चुनार में सम्पन्न राइफल,रिवाल्वर,पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में राइफल शूटिंग 100 गज में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान का0 सुधीर कुमार जनपद चन्दौली,द्वितीय स्थान का0 अभिषेक चतुर्वेदी जनपद आजमगढ़,महिला वर्ग में प्रथम स्थान म0का0 सोनी निगम जनपद मीरजापुर, द्वितीय स्थान म0का0 बहार जनपद गाजीपुर, तथा 200 गज पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान का0 प्रमोद कुमार, द्वितीय स्थान प्रशान्त कुमार जनपद चन्दौली महिला वर्ग में प्रथम स्थान म0का0 जुही सिंह जनपद गाजीपुर,द्वितीय स्थान म0का0 वन्दना जनपद मीरजापुर, 300 गज में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान का0 नितीश कुमार जनपद मीरजापुर,द्वितीय हे0का0 राकेश सोनकर जनपद गाजीपुर,महिला वर्ग में प्रथम स्थान म0का0 ममता जनपद गाजीपुर,द्वितीय स्थान म0का0 अंजली जनपद गाजीपुर रहे। एवं रिवाल्वर/ पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 15 गज में प्रथम स्थान उ0नि0संजीव राय जनपद सोनभद्र, द्वितीय उ0नि0 हरिकेश जनपद चन्दौली, 25 गज में प्रथम स्थान उ0नि0 दिवाकर सिंह जनपद मीरजापुर, द्वितीय उ0नि0संजीव राय जनपद सोनभद्र, 30 गज में प्रथम स्थान उ0नि0संजीव राय जनपद सोनभद्र, द्वितीय उ0नि0 सागर कुमार जनपद बलिया, 50 गज में प्रथम स्थान उ0नि0संजीव राय जनपद सोनभद्र,द्वितीय उ0नि0 दिवाकर सिंह जनपद मीरजापुर उक्त शूटिंग प्रतियोगिता 137 अंक पाकर उ0नि0 संजीव कुमार राय जनपद सोनभद्र सर्वोत्तम निशानेबाज बनें। विजेता प्रतिभागियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,प्रतियोगिता में एलार्म एफिसिएन्सी रेस व रिवाल्वर,पिस्टल शूटिंग की चल बैजन्ती जनपद मीरजापुर, राइफल शूटिंग की चल बैजन्ती जनपद गाजीपुर को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मण्डल के सदस्यों में उ0नि0 बीर बहादुर चौधरी जनपद मीरजापुर, पीटीआई शहनवाज खा 39 वी वाहिनी पीएसी, हे0का0 मों0 अय्याज खाँ पुलिस लाइन का महत्वपूर्ण योगदान रहा निर्णायक मण्डल के सदस्यों को भी पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय् द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय् द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा गया। और आगे के खेल के लिए शुभकामना दी गयी। अन्त में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय् को स्मृति चिन्ह भेट किया गया और पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय् द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह भेट किया गया इसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय् प्रतियोगिता समापन की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन प्रतिसार निरीक्षक द्वारा किया गया। समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनार हितेन्द्र कृष्ण,क्षेत्राधिकारी आपरेशन रमाकान्त व कॉफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Attachments area

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं