वाराणसी से कन्याकुमारी के लिए साइकिल यात्रा कर लोगो के भीतर मानवता की सेवा के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु माहेश्वरी समाज के दो युवक पराग बियानी और धर्मित बियानी जो रविवार की सुबह वाराणसी बीएचयू से रवाना हुए और रविवार की रात्रि मिर्जापुर गँगा दर्शन में रुकने के पश्चात पुनः अपनी यात्रा सोमवार की सुबह 7:30 बजे से रीवा मार्ग द्वारा कन्याकुमारी के लिए प्रारम्भ की जिसमे माहेश्वरी समाज के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ चाचा-भतीजे को रीवा मार्ग तक एक बड़ी संख्या में साइकिल से आगे के पड़ाव के लिए रवाना किया यहाँ के युवाओ ने उनके इस कठिन प्रण और उत्साह से बहुत कुछ सीखने की बात कही.|
होम समाचार