समाचारवार्डो में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी श्री गुप्ता...

वार्डो में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी श्री गुप्ता ने किया जागरुक



*निगरानी समिति के सदस्यों को सक्रिय कर हर-घर तिरंगा लगवाने की अपील*

मीरजापुर।हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में वार्डो में जागरूकता अभियान चलाया गया।बुधवार की सुबह अधिशासी अधिकारी,स्वच्छता प्रभारी,जिला संयोजक एवं मुख्य सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में पालिका के टीम नगर के बसनही बाजार,कंतित और शिवपुर पहुँची।जहां पहले से गठित निगरानी समिति के सदस्यों,सभासद,एवं वार्ड के संभ्रांत नागरिकों को लेकर हर घर तिरंगा अभियान सफल बनाने के लिये बैठक की गयी।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि हर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये निगरानी समिति के सदस्यों का जागरूक होना अति आवश्यक है।निगरानी समिति के सदस्य,सभासद से समन्वय बनाकर वार्डो के हर घर जाकर तिरंगा लगवाने की अपील करे।लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार को मनाने के लिये हम सभी को प्रयास कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।इस आज़ादी के 75वे वर्षगांठ पर होने वाले अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा लगाने के साथ ही स्वच्छता का भी संकल्प लेना चाहिए।हम सभी को स्वच्छता प्रहरी बनकर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करना होगा।स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि इस अमृत महोत्सव में सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहियें।देश की आज़ादी के 75वे साल पर हर भारतीय को स्वयं ही अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाना चाहियें।इस मौके पर टीम द्वारा मौजूद सभी लोगो को हर हर तिरंगा लगाने के लिये भी संकल्प दिलाया गया।इस मौके पर वार्डो के सभासद,निगरानी समिति के सदस्य,जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,ITC मिशन सुनेहरा कल व नगर विकास की UPSRC से सहायक प्रबंधक वरदान मेहरोत्रा व अर्बन कोऑर्डिनेटर विकास तिवारी सहित वार्ड के अन्य नागरिक मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं