MIRZAPUR-सभासद प्रत्याशीयो मे 36 बुन्देलखण्डी वार्ड के सपा प्रत्याशी संजय चौरसिया ने वार्ड के विभिन्न मुहल्ले मे भ्रमण कर लोगो से जनसंपर्क किया। उनके साथ रस्तोगी समाज के अध्यक्ष रामू रस्तोगी, त्रिमोहानी रामलीला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौरसिया, चौरसिया समाज मंत्री दीपेंद्र चौरसिया, मुरलीधर, मनीष कुमार पाण्डेय, गोपाल जी चौरसिया, त्रिवेणी चौरसिया के अलावा विभिन धर्मो व समुदाय के लोग मौजूद रहे |समर्थको ने बताया की संजय चौरसिया स्वभाव से मिलनसार सरल व सहज उपलब्ध रहते है इलाके के तमाम सामाजिक कार्यो में पूरा सहयोग इनके द्वारा किया जाता है |
वार्ड के चहुमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर -संजय चौरसिया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5