मिर्जापुर लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह विजयम का आयोजन हुआ इसमें कक्षा 7 , 8 एवं 9 के छात्रों को विभिन्न वर्गों में पुरस्कृत किया गया ।यह आयोजन कई चरणों में संपन्न होगा। प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने प्रिंसिपल स्कॉलरशिप के अंतर्गत 21 छात्रों को ₹2000 का चेक प्रदान किया सभी छात्रों में हर्ष की लहर थी ।तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की । डायरेक्टर पारितोष बजाज एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह विजयम का हुआ आयोजन -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5