समाचारवासलीगंज मोहल्ले में आग ने भारी तबाही मचाया-MIRZAPUR

वासलीगंज मोहल्ले में आग ने भारी तबाही मचाया-MIRZAPUR

मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वासलीगंज मोहल्ले में स्थित लोहिया सेनेटरी में जबरदस्त आग ने भारी तबाही मचाया जैसे ही लोहिया सेनेटरी के मालिक सुबह उठे आसपास के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया तत्काल नीचे उतर कर देखा तो पूरा गोदाम से आग की लपटे व धुँआ निकल रहा था | आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को पुलिसकर्मी को फोन करके सूचना दिया फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू करते हुए आग के विकराल रूप को आगे बढ़ने से रोकने में कामयाबी प्राप्त की| वही इतनी भारी नुकसान में लोहिया सेनेटरी में रखे टाइल्स और सेनेटरी के अन्य आधुनिक सामान जलकर राख होने से लगभग ५ लाख के सामान जलकर स्वाहा हो गए |आग लगने के पीछे लोगों ने बताया की कामता प्रसाद की गली में कूड़े में आग लगाने के बाद उठा आग की लपट व चिंगारी गोदाम के से अंदर घुसा और विकराल रुप धारण कर कर लिया मोहल्ले गलियों की सफाई के बाद कूड़े को इकट्ठा करके उठाने की प्रवृति से बचने के आशय से इकट्ठा किये गए कूड़े में आग लगाए जाने की घटना कई नियमावलियों को ताक पर रखता है कूड़े में आग लगाने की घटना न सिर्फ प्रदूषण बढ़ाता है बल्कि हाई कोर्ट के नियम का भी उल्लंघन करता है जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी दशा में ना खरपतवार में आग लगाने की इजाजत दी गई है और न ही इकट्ठा हुए कूडे में आग लगाने की इजाजत दी गई है उसके बावजूद खुले रुप से सफाई कर्मियों के द्वारा मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कामता प्रसाद की गली में कूड़े में आग का विकराल रूप सभी ने देखा बताया गया है कि उक्त गोदाम में किसी भी प्रकार का दुकानदार के द्वारा इंश्योरेंस नहीं लिया गया था दुकानदार रितेश लोहिया ने इस घटना से अधिकारियों को भी अवगत कराया व बताया की मोहले की सतर्कता व फायर के कर्मचारीयो की मदद से आगे की दूकान बच गयी है |घटना ७-३-१८ की सुबह लगभग ७;३० की बताई गयी है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं