समाचारवाहन चलाते समय मोबाइल/ईयरफोन का इस्तेमाल न करें ।

वाहन चलाते समय मोबाइल/ईयरफोन का इस्तेमाल न करें ।

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*यातायात प्रभारी मीरजापुर द्वारा शहर क्षेत्र में लोगो को सुरक्षित यातायात के प्रति किया गया जागरूक —*
आज दिनांक 26.12.2020 को सुरक्षित यातायात, सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को रोकने के प्रयास व यातायात के नियमों का पालन के प्रति लोगो को जागरुक करने के क्रम में यातायात प्रभारी मीरजापुर अमरजीत सिंह चौहान व एसआई टी0पी0 राम सिंह द्वारा शहर क्षेत्र के सेप्टेन मील चौराहा पर ऑटो/ई-रिक्शा/जीप स्टैंड पर वाहन चालकों और पैदल चल रहे लोगो को यातायात व्यवस्था संबंधी नियमों के बारे में जानकारी दी गयी । सुरक्षित यातायात हेतु निम्नांकित निर्देशों का करें अनुपालन—
1. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अथवा हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें ।
2. नशे की हालत में वाहन कदापि न चलाए ।
3. तेज रफ्तार में वाहन न चलाए ।
4. खतरनाक/गलत ढ़ग से ओवरटेक न करें ।
5. बिना वैद्य दस्तावेजों के वाहन न चलाए ।
6. वाहन चलाते समय मोबाइल/ईयरफोन का इस्तेमाल न करें ।
7. रात्रि में वाहन चलाते समय डीपर का प्रयोग करें ।
8.वाहनों क्षमता से अधिक सवारी न बैठाए ।
9. सड़क के किनारे लगे संकेतो/निर्देशों का अनुपालन करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं