समाचारवाहन चलाते समय मोबाइल फोन से वार्ता करना मना है-मिर्ज़ापुर

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से वार्ता करना मना है-मिर्ज़ापुर

***********************************
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देशानुसार, तथा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दिनांक 01.05.2017 से 31.05.2017 तक एक माह का एक विशेष चेकिंग अभियान क्षेत्राधिकारी
यातायात के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, अभियान में यातायात पुलिस/जनपद पुलिस द्वारा कल दिनांक 03-05-2017 को विभिन्‍न यातायात अपराधों के अन्‍तर्गत किये गये चालानों का विवरण-
1-रांग साइड पार्किंग- 03
2-बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलना- 55
3- शराब पीकर वाहन चलना- 02
4- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से वार्ता करना- 06
5- दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट धारण न करना-63
6- चार पहिया वाहन चालकों एवं अगली सीट पर बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्‍ट न धारण किया जाना- 03
7- रांग साइड ड्राइविंग/पार्किंग-04
8- विहित गति सीमा से अधिक-03
9- बिना नम्‍बर प्‍लेट वाहन चलाना-02
10- तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाना- 32
11- काली फिल्‍म- 04
12- अवेैध लाल-नीली बत्ती -00
13- हूटर/सायरन/प्रेशर हार्न-03
कुल चालानों की संख्‍या- 138
शमन शुल्‍क की कुल धन राशि=15,900रू.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं