समाचारवाहन चोर गैंग के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार-Mirzapur

वाहन चोर गैंग के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार-Mirzapur

*अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 04 शातिर चोर गैंग लीडर के साथ गिरफ्तार व 04 अदद चोरी की मोटर साइकिले बरामद*
दिनांक 04.08.2019 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक कछवां मनोज कुमार सिंह की टीम द्वारा उ0नि0 रामबचन सिंह यादव की मुखबीरी सूचना से थाना कछवाँ पर दिनांक 04.08.2019 को भैसा रेलवे क्रासिंग से समय 16.25 बजे गाढ़ा बन्दी कर 04 शातिर वाहन चोरो को मय गैंग लीडर के साथ 04 अदद चोरी की मोटर साइकिले बरामद किया गया। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय मु0अ0 सं0 137/19 धारा 411/414/419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। अन्य चोरी के वाहनो की बरामदगी हेतु थाने की टीम रवाना किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. रामबाबू सोनकर पुत्र कन्हैया सोनकर निवासी करसड़ा थाना कछवां मीरजापुर।
2. प्रकाश सोनकर पुत्र कन्हैया सोनकर निवासी करसड़ा थाना कछवां मीरजापुर।
3. गंगाराम सोनकर पुत्र कमला प्रसाद सोनकर निवासी करसड़ा थाना कछवां मीरजापुर।
4. राम विलास सोनकर पुत्र स्व0 नन्हकू निवासी महामलपुर थाना कछवां मीरजापुर।
*विवरण बरामदगी-*
1. एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या- UP 65 BP 9276 स्प्लेण्डर प्रो0 काला व हरा रंग
2. एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या- UP 65 BF 5939 पैशन प्रो0 काला रंग
3. एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या- UP 65 BQ 2934 पैशन प्रो0 काला रंग
4. एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या- UP 65 BM 8818 प्लेटिना
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
2. व0उ0नि0 विनोद कुमार दूबे थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
3. उ0नि0 रामबचन सिंह यादव चौकी प्रभारी भैसा थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
4. उ0नि0 कमलेश कुमार थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
5. हे0का0 रामचन्द्र मौर्या चौकी भैसा थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
6. हे0का0 सत्येन्द्र सिंह थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
7. का0 विनय कुमार यादव चौकी भैसा थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
8. का0 लक्ष्मण शंकर यादव चौकी भैसा थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
9. का0 सरफराज खाँ चौकी भैसा थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
10. का0 शशिकान्त यादव थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
*नोट-* *विभिन्न जनपदो से अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं