कल पिकनिक मनाने आये भदोहीं के दो चचेरे भाईयों में नीरज जायसवाल को अचानक तेज बहाव में बहता देख उसका चचेरा भाई मयंक जायसवाल भी उसे बचाने के लिए पानी मे कूद पड़ा पर तेज बहाव के कारण अपने चचेरे भाई की जान तो बचा ली पर खुद अपने आप को मयंक नही बचा पाया ४ बहनो में एकलौता था मयंक,और पानी मे ही लापता हो गया |सो उसके भाई और मित्र रोते बिलखते अपने घर पहुंचे तो उसके डूबने की खबर परिवार वालों को बताई इतना सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया पूरे परिवार में एक खौफ सा है सो सुबह होते ही परिवार के लोग जिसमें पिता शिवपूजन जायसवाल और चाचा राजकुमार जायसवाल निवासी मेनरोड भदोहीं के है । जो घटनास्थल पर सुबह से ही मौजूद हैं और प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे हैं उनको अभी भी उम्मीद है कि शायद हमारा बेटा हमे जिंदा मिल सकता है, अगर बहाव में दरी से आगे निकल गया होगा तो शायद कही किनारे लगा होगा पर परिजनों ने कहा की जब तक प्रशासन कुछ नही करेगी तब तक कुछ भी कहा नही जा सकता |बिल्धम में प्राकृतिक छटा का आनंद लेने गए कुछ और युवकों के लापता होने की सूचना आ रही है ।जिसमे मिर्ज़ापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा बाजार स्थित राजू ठेला चालक भी लापता होना बताया जा रहा है।लापता युवक के परिजनों ने बताया की कल का गया लड़का अभी तक घर वापस नहीं आया |विंढम फाल में इसके पूर्व में भी इससे बड़े हादसे हो चुके है जिसमे दर्जनों की संख्या में मौत हो चुकी है लगभग ८ वर्ष पहले जुमे का दिन था और नहाते वक्त एकाएक पानी बढ़ गया जिसमे कई लोग पानी की तेज धारा में बह गए थे हफ्तों बाद लोगो का शव बरामद होने का सिलसिला जारी था |दिल दहलादेने वाली इस घटना को लोग भूले नहीं थे की फिर पानी की तेज धारा ने उस घटना को याद करा दिया एका एक पर्यटक इस्थल पर पानी बढ़ने की पूर्व सुचना लोगो को न मिल पाने से ऐसी घटना का दुबारा घटना मानवीय भूल नहीं हो सकती है |
विंढमफाल में बहे दो चचेरे भाइयों में एक सुरक्षित दूसरा लापता – मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5