समाचारविंध्याचल पक्का घाट में आज होमगार्ड DIG, ने घाट की...

विंध्याचल पक्का घाट में आज होमगार्ड DIG, ने घाट की सफाई किया-MIRZAPUR

मिर्जापुर- विंध्याचल पक्का घाट में आज जिला होमगार्ड की टीम ने घाट की सफाई किया | टीम का नेतृत्व होमगार्ड DIG कर रहे थे। DIG ने व जिला कमांडेंट बृजेश मिश्रा न सिर्फ घाटो की सफाई ही किया बल्कि नाव पर सवार होके गंगा में बह रही प्लास्टिक व अन्य गंदगियों की सांकेतिक सफाई कर आस पास के लोगो को गंगा घाटों पर गंदगी न करने का संदेश दिया कहा कि गंगा की पवित्रता हम सब के कार्य शैली व आचार वयवहार पर भी निर्भर करता है , इसलिए गंगा में किसी भी प्रकार का प्रदूषण न फैलाया जाए इसके लिए हम सब को निश्च्य करना होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं