समाचारविंध्याचल मंडल के उपनिदेशक उद्यान मेवाराम मुख्य सचिव द्वारा हुए सम्मानित

विंध्याचल मंडल के उपनिदेशक उद्यान मेवाराम मुख्य सचिव द्वारा हुए सम्मानित

दिनांक 11 जनवरी 2025 को अपर मुख्य सचिव उद्यान बी एल मीणा ने विंध्याचल मंडल के उपनिदेशक उद्यान मेवाराम को मिजो टाई प्रदान करते हुए उद्यान विभाग का बेस्ट उपनिदेशक उद्यान घोषित किया विंध्याचल मंडल में मेवाराम द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती स्ट्रॉबेरी की खेती केले की खेती खजूर की खेती आरंभ किया गया तथा मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस का निर्माण और उनका संचालन बहुत ही भली प्रकाश से किया गया किसानों को नई


तकनीक से खेती के लिए प्रेरित करने तथा जनपद सोनभद्र और मिर्जापुर में सूक्ष्म सिंचाई को ऊंचाइयों पर पहुंचाने हेतु प्रशंसा की गई । मेवाराम द्वारा प्रदेश में पहली बार ड्रैगन फ्रूट की खेती का आरंभ किया जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने योजना में शामिल किया और उस पर सब्सिडी प्रदान की इसी प्रकार खजूर की खेती का भी आरंभ जनपद मिर्जापुर में किया गया जिसको देखते हुए सरकार ने खजूर की खेती पर भी 75 परसेंट का अनुदान घोषित किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं