समाचारविंध्याचल मंडल के तीनों जिलों की होगी समीक्षा -के जी वर्मा

विंध्याचल मंडल के तीनों जिलों की होगी समीक्षा -के जी वर्मा

मिर्जापुर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों के विस्तारीकरण व पत्रकारों के संगठित करने के क्रम में आवश्यक बैठक शहीद उद्यान नार घाट थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में संपन्न हुआ ।पदभार ग्रहण करने के दौरान केजी वर्मा ने बताया कि शीघ्र ही विंध्याचल मंडल के तीनों जिलों के जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई जाएगी ।मिर्जापुर सोनभद्र व भदोही जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाएगी सभी पत्रकारों के साथ मिलकर पत्रकार हित की लड़ाई मिलकर लड़ी जाएगी। विंध्याचल मंडल उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह पटेल ने बताया कि संगठन शीघ्र ही डायरेक्टरी का प्रकाशन कराने जा रहा है जिसके लिए प्रकाशन से संबंधित कार्यों में तेजी लाई जा रही है। छपने जा रहे डायरेक्टरी में जनपद के समस्त व्यवसाय से जुड़े व जनप्रतिनिधियों का पता व मोबाइल नंबर मौजूद रहेगा। बैठक में जनपद मिर्जापुर के कई वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा फोटोग्राफरों की भी मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिर्जापुर जिला उपाध्यक्ष पंकज मालवीय ने किया ।संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि किया। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने संगठन विस्तार व संगठन के उद्देश्य की चर्चा की, बताया देश में जाना माना पत्रकारों का संगठन बन चुका आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन निरंतर पत्रकारों के लिए समर्पित है। संगठन देश के किसी भी कोने में पत्रकारों के ऊपर हुए दुर्व्यवहार या हमले के मामले में त्वरित रूप से पत्रकार को न्याय दिलाने का काम करता है ।संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरी ने संगठन के विस्तार के क्रम में विंध्याचल मंडल प्रभारी के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल वर्मा को विंध्याचल मंडल का प्रभारी बनाया है जिला मिर्जापुर के संगठन मंत्री के रूप में तौसीफ अहमद को जिम्मेदारी दी गई। आए हुए तमाम पत्रकारों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत किया ।नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी संगठन के प्रति समर्पण उसके उद्देश्य को पूर्ण करने का सौगंध लिया।प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष मोनीश पांडे प्रदेश सचिव राजकुमार सिंह पटेल के अलावा प्रदेश व देश के तमाम प्रदेशों से भी दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने का सिलसिला जारी रहा । बैठक में रिशु बिंद अशोक बिंद,भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से संगठन के प्रति समर्पित रहने की अपेक्षा की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं