विंध्याचल मंदिर में ड्यूटी कर रहे आरक्षी की हालत बिगड़ी अस्पताल में मौत, मिर्जापुर

44



दिनांक 03.10.2022 को समय करीब 18.00 बजे थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत काली खोह मन्दिर रोड पर्वत वासिनी मन्दिर के पास आरक्षी शिव शंकर प्रसाद पुत्र फुलेश्वर राम निवासी ग्राम अरंगी पोस्ट उसियाँ थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना पर पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा उक्त आरक्षी को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनो को सूचना दे दिया गया है थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, आरक्षी शिव शंकर प्रसाद की वर्तमान नियुक्ति थाना गोपीगंज जनपद भदोही है जो शारदीय नवरात्र मेला ड्यूटी में जनपद मीरजापुर में अपनी सेवा दे रहे थे ।
*विवरण-*
नाम- शिव शंकर प्रसाद पुत्र फुलेश्वर राम
गृह जनपद-गाजीपुर
नियुक्ति- जनपद भदोही
PNO. 970894539
जन्मतिथि -15/02/1973