समाचारविंध्याचल मंदिर में 170 पिलर में से लगभग 70 पिलर बनकर तैयार

विंध्याचल मंदिर में 170 पिलर में से लगभग 70 पिलर बनकर तैयार

जिलाधिकारी ने किया विन्ध्य कारीडोर के कार्य का निरीक्षण

रास्ते से मलबा हटाकर यात्रियो के आवागमन हेतु समतल बनाने का निर्देश

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को मन्दिर के आस पास सफाई कराने का निर्देश

मीरजापुर 01 अगस्त 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज अपरान्ह लगभग 03ः30 बजे विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर के कार्य के प्रगति का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन एजेंसी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि निर्माण कार्य के दौरान मलबे/मिट्टी को एक किनारे करते हुये रास्ते को यात्रियो के आवागमन हेतु समतल बनाया जाय। निरीक्षण के दौरान पक्का घाट के पास मध्य में बिजली का सम्भा न हटाये जाने पर अधिशाषी विद्युत को दो दिन के अन्दर हटाने का निर्देश दिया गया। उन्होने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियो से कहा कि निर्माण कार्य में जिन-जिन विभागो का कार्य निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे सूची बनाकर दे ताकि उसे हटवाया जा सकें। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान बनाये जा रहे पिलर की गुणवत्ता को परखा तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय पुरानी वी0आई0पी0, जयपुरिया गली, कोतवाली मार्ग एवं पक्का घाट पर भ्रमण कर चल रहे कार्यो को देखा गया तथा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार व राज कुमार पाण्डेय से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकाारी नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि जिन विभागो के द्वारा कार्य अधूरा रह गया है तथा जहाॅ कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा हो उसे तत्काल निस्तारण कर कार्य में तेजी लायी जाय। मन्दिर परिक्रमा पथ के बारे में बताया गया कि 130 खम्भे/पिलर लगाये जाने है जिनमें से लगभग 70 पिलर के आस पास खड़ा किया जा चुका है शेष पिलर पर कार्य में तेजी लाकर तैयार करने का निर्देश दिया गया। निर्माण कार्य स्थल के आस पास बैरीकेटिंग लगाये जाने का भी निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया गया। मन्दिर के आस पास साफ सफाई के लिये अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका निर्देशित करते हुये कहा गया कि काॅवड़ यात्रा के दौरान यहाॅ भी श्रद्धालु आ रहे है अतएव मन्दिर के आस पास अनवर सफाई रखा जाय ताकि श्रद्धालुओ को किसी प्रकार परेशानी न हो। उन्होने यह भी कहा कि विन्ध्य कारीडोर योजना के लिये जिन मार्गेा पर भूमि क्रय किये गये है सभी स्थानो पर कार्य प्रारम्भ करा दिया जाय। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, अधिशाषी अधिकारी अंगद कुमार गुप्ता, जेई लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुमार चैहान, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं राजकीय निर्माण निगम उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं