समाचारविंध्याचल में आये दर्शनार्थियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश-...

विंध्याचल में आये दर्शनार्थियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश- पुलिस अधीक्षकअमित कुमार

9453821310-विन्ध्याचल मेला क्षेत्र से अन्तर्जनपदीय चोरों की गिरफ्तारी व बरामदगी।*

विगत दिनों थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के माँ विन्ध्यवासिनी धाम में दर्शन-पूजन करने हेतु आये दर्शनार्थियों के अटैची, बैग तथा कपड़ों रूपयों की चोरी की घटनायें घटित हुई, इन घटनाओं पर प्रभावी अंकुश हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया गया, इनके निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा के स्वाट व विन्ध्याचल थाना प्रभारी की संयुक्त टीम का गठन करते हुये, अभिसूचना संजाल तैयार कर फलप्रद सूचनायें एकत्र की गयी। दिनांक-11-04-2019 को इस संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज व शातिर चोरों के गिरोह की गिरफ्तारी की गयी, जिनके पास से चोरी के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण, चोरी के मोबाईल फोन तथा रूपये-पैसे भारी मात्रा में बरामद किये गये, जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1- रघुलाल बरूवार पुत्र राम सहाय नि0-ग्राम नकछेद पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0।
2- अजय कुमार बरूवार पुत्र रामवृक्ष नि0-ग्राम नकछेद पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0।
3- शिवप्रसाद पासवान पुत्र बुद्धिराम नि0-ग्राम नकछेद पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0।
4- सुरेश कुमार बरूवार पुत्र सीताराम नि0- ग्राम नकछेद पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0।
5- रामनरेश पासवान पुत्र बुद्धिराम नि0- ग्राम नकछेद पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0।
6- सोनू कुमार वर्मा पुत्र बाबूराम नि0- ग्राम नकछेद पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0।
7- मनोज वर्मा पुत्र खेदू प्रसाद नि0- ग्राम पूरे पवार थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा उ0प्र0।
8- राधेश्याम बरूवार पुत्र राजाराम नि0- ग्राम कोड़री भोरहा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा उ0प्र0।
9- अंजनी कुमार बरूवार पुत्र पंचम नि0- ग्राम फरेन्दा सोहास थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा उ0प्र0।
10-शत्रुघन बरूवार पुत्र शिवधर नि0- ग्राम सहाय छजवां थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा उ0प्र0।
11-राजेन्द्र प्रसाद वर्मा पुत्र ननकऊ नि0- ग्राम करौंदी थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0।

*आपराधिक इतिहासः-*
*1- सुरेश कुमार बरूवार पुत्र सीताराम नि0- ग्राम नकछेद पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0*
मु0अ0सं0- 1063/18 धारा 379,411,34 भा0द0वि0 थाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली।

*2- राजेन्द्र प्रसाद वर्मा पुत्र ननकऊ नि0- ग्राम करौंदी थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उ0प्र0*
मु0अ0सं0-278/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।
मु0अ0सं0-26/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

*3- शत्रुघन बरूवार पुत्र शिवधर नि0- ग्राम सहाय छजवां थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा उ0प्र0(एचएस-28 ए)*
मु0अ0सं0-1711/02 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना को0नगर फैजाबाद।
मु0अ0सं0-165/06 धारा 379,411 थाना को0नगर फैजाबाद।
मु0अ0सं0-154/07 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना को0नगर फैजाबाद।
मु0अ0सं0-256/10 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।
मु0अ0सं0-126/10 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार जोधपुर राजस्थान।
मु0अ0सं0-1187/13 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना नानपारा जनपद बहराईच।
मु0अ0सं0-199/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुट्ठीगंज जनपद गोण्डा।
इस गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा चोरी व टप्पेबाजी की घटनायें कई प्रदेश व जनपदों में की गयी है, जिसकी सूचना प्राप्त की जा रही है।

*चोरी में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों के बरामदगी का विवरणः-*
1- पेंचकस 05 अदद
2- पिलास – 04 अदद
3- सुम्मी लोहे की 04 अदद
4- चाभी का गुच्छा 07 अदद
5- लोहे की राड 04 अदद
6- टार्च पेन्सिल सेल 04 अदद
7- हथौड़ी 03 अदद

*चोरी से सम्बन्धित सामानों व रूपयों का विवरणः-*
1- मोबाईल फोन 14 अदद
2- घड़ी 05 अदद
3- सिक्का 02 रूपये का 173 अदद
4- सिक्का 01 रूपये का 100 अदद
5- 10 रूपये का नोट 134 अदद
6- 20 रूपये का नोट 35 अदद
7- 50 रूपये का नोट 12 अदद
8- 100 रूपये का नोट 13 अदद
9- 200 व 500 रूपये का नोट 01-01 अदद
10- सिक्का 05 रूपये का 53 अदद
*कुल 5351.00 रूपये नगद बरामद*
11- एक अदद काला छींटदार कपड़े का बैग मय 02 अदद चादर

*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थानः-*
दिनांक-11-04-2019 समय रात्रि 21:15 बजे कतिंत शमशान घाट के पास स्थित विश्रामालय से गिरफ्तारी 06 अभियुक्तों की गयी। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0-132/19 धारा 401 भा0द0वि0 व 133/19 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर में पंजीकृत किया गया है।
2- दि0-12-04-2019 को गुदरा घाट के पास स्थित गोलम्बर के पास से रात्रि 02.30 बजे 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-134/19 धारा 401 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-135/19 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल में पंजीकृत किया गया।

*आपराधिक क्रियाविधिः-*
यह शातिर चोरों का अन्तरप्रान्तीय / अन्तर्राज्यीय गिरोह है। इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेले व तीर्थ स्थानों, रेलवे स्टेशन पर जाकर अटैची, सन्दूक, दर्शनार्थियों के सामानों की चोरी की जाती है तथा अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से चोरी का सामान बेच दिया जाता है। यह सभी मेला क्षेत्र के आस-पास धर्मशाला, लाज व होटल में रूकते हैं।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः– *
1- उ0नि0 विवेकानन्द उपाध्याय थानाध्यक्ष विन्ध्याचल मय टीम मीरजापुर।
2- मु0आरक्षी0 ना0पु0 नरेन्द्र बहादुर सिंह मय स्वाट टीम मीरजापुर।

इस घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं