समाचारविंध्याचल में घटित बहुचर्चित दुकानदार की हत्या की घटना का पुलिस ने...

विंध्याचल में घटित बहुचर्चित दुकानदार की हत्या की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना विन्ध्याचल अंतर्गत हुई दुकानदार की हत्या की घटना का पर्दाफाश 06 अभियुक्त गिरफ्तार 03 तमंचा, 01 रिवाल्वर 09 कारतूस व 03 मोटरसाईकिल बरामद, सम्पत्ति हेतु पहली पत्नी के लड़के व बहू ने करायी थी हत्या*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 11.04.2020 को समय 20:45 बजे के करीब थाना विंध्याचल क्षेत्र के राधेश्याम मौर्य पुत्र बुद्धू मौर्य निवासी कचरिया नई बस्ती थाना विंध्याचल उम्र-58 वर्ष की घर के बाहर बरामदे में एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, उक्त के संबंध में थाना विन्ध्याचल पर मृतक के पुत्र सूरज के तहरीर पर मु0अ0स0-35/2020 धारा 302 भा0द0वि बनाम अनिल कुमार सरोज पुत्र जयराम निवासी नई बस्ती थाना विन्ध्याचल व अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण के लिए एस0ओ0जी0/ स्वाट व थाना विन्ध्याचल की पुलिस टीम के धरातलीय व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, पूछताछ से घटना मे मृतक के लड़के तौलन बहू सरिता तथा सरिता के सगे भाई जयप्रकाश व मौसेरे भाई सूरज रिश्तेदार अजय तथा अजय का पड़ोसी पिन्टू की संलिप्तता प्रकाश मे आयी । प्र0नि0 विन्ध्याचल व प्रभारी एस0ओ0जी0 /प्रभारी स्वाट टीम मय पुलिस बल द्वारा दिनांक 30.04.2020 को समय करीब 21.50 बजे चार अभियुक्तगण अजय और पिन्टू मो0सा0 नंबर यूपी 67 वी 6180 होण्डा साईन, से (जिसे अजय ने अहरौरा से दिनांक 14.04.2020 को चोरी किया था) जयप्रकाश व सूरज मो0सा0 नंबर यूपी 63 एएल 2579 एच0एफ0 डिलक्स (घटना में प्रयुक्त) को दुधनाथ चुंगी कोरिडोर के बगल वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जो पैसा लेने तौलन के घर आ रहे थे पिन्टू के पास से 12 बोर तमंचा व 02 कारतूस, जयप्रकाश के पास से तमंचा 315 बोर डबल बैरल व 03 कारतूस, सोनू के पास से रिवाल्वर .32 बोर 01 कारतूस, अजय के पास से देशी तमंचा 315 बोर व 03 कारतूस बरामद हुआ, घटना के समय अजय द्वारा प्रयुक्त मो0सा0 नंबर यूपी 63 ई 5327 सीडी डॉन तौलन के घर से बरामद की गयी तथा तौलन व उसकी पत्नी सरिता को हिरासत में लिया गया । अभियुक्त अजय थाना को0 देहात का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका एच0एस0 क्रमांक 126 ए है ।
*विवरण घटना व कारण—* मृतक राधेश्याम ने तीन शादियां की थी पहली पत्नी सीता देवी को 40 वर्ष पूर्व छोड चुका था जो आर्यसमाज के आश्रम लोहदी में रहती है, सीता देवी से राधेश्याम का लड़का तौलन उर्फ राजू मौर्य है, तौलन की पत्नी सरिता है,दोनो गोसाईपुरवा में ही रहते है । मृतक ने अपने बड़े भाई माधवप्रसाद की 18.04.1977 को हत्या कर दी थी जिसके संबंध मे मु0अ0स0-87/1977 धारा 307 तरमीमी 302 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था ,जिसमें वह जेल भी गया था बाद में उसने अपने मृतक भाई की पत्नी कलावती से शादी कर ली जिससे लड़का राजेन्द्र हुआ दूसरी पत्नी की मृत्यु बीमारी से हो जाने पश्चात सोनभद्र निवासिनी सुगवन्ती से तीसरी शादी की जो अपने बच्चो सूरज उम्र-16 वर्ष अनिता उम्र-19 वर्ष को साथ लेकर आयी थी तथा राधेश्याम से 02 पुत्री आचल उम्र-09 वर्ष, काजल उम्र-05 वर्ष का जन्म हुआ और वर्तमान मे साथ में रह रही थी। मृतक नें पहली पत्नी से लड़के तौलन को सम्पत्ति में कोई हिस्सा नही दिया था तथा तौलन के काफी समझाने पर 50 हजार रुपयें में उसे गोसाई पुरवां में आधा विस्वा जमीन दिया, सटी हुई आधा विस्वा जमीन दूसरी पत्नी के लड़के राजेन्द्र को हिस्सा दिया जिसे तौलन मांगने लगा तो मृतक नें और पैसे की मांग किया, इसी बीच जानकारी हुई कि मृतक ने राजेन्द्र के नाम से राजगढ़ में चौदह बिस्वा जमीन खरीदा है, तथा मृतक की योजना यहां (कचरिया नई बस्ती) के मकान/जमीन को 30 लाख रुपये में बेचकर राजगढ़ में बस जाने की है । इससे तौलन व उसकी पत्नी सरिता को यह बात समझ मे आ गयी कि मृतक राधेश्याम उन्हे कोई हिस्सा जमीन मे नही देगा यदि राधेश्याम नही रहेगा तभी उन्हे हिस्सा मिलेगा, तौलन की पत्नी सरिता ने घटना से करीब 20 दिन पूर्व अपने भाई जयप्रकाश मौर्य को बुलाकर सारी बात बतायी तथा उसके साथ अपने पति तौलन को मिलाकर राधेश्याम की हत्या की योजना बनाई जयप्रकाश मौर्या ने अपने मौसेरे भाई सूरज उर्फ सोनू तथा दूर के रिश्तेदार अजय मौर्य तथा उसके पड़ोसी पिन्टू विश्वकर्मा को साथ लाकर सरिता और तौलन से मिलवाया तथा उसी समय हत्या की योजना बनी व असलहा खरीदने के लिए सरिता व तौलन ने 08 हजार रुपये दिये शेष 04 हजार बाद मे देना था और जमीन का हिस्सा बेचकर दो लाख रुपये हत्या के एवज मे सरिता व तौलन ने देने का वादा किया। घटना के दिन अजय मौर्य राधेश्याम के घर के आस पास पहुंच उसकी निगरानी करने लगा जैसे ही राधेश्याम सो गया तो अजय ने पिन्टू, सूरज व जयप्रकाश को इशारे से बताया और स्वयं थोड़ी दूर पर निगरानी करने लगा तो जयप्रकाश ,सूरज व पिन्टू मोटर साईकिल से पहुंच कर गुटखा मांगने के बहाने राधेश्याम को सोते हुए देखे और बास का चहचर खीच कर सोये हुए राधेश्याम पर जयप्रकाश ने अपने तमंचे से एक फायर किया, सूरज ने अपने रिवाल्वर से एक फायर किया तथा पिन्टू के 12 बोर तमंचे को लेकर जयप्रकाश ने पुन: एक फायर सामने से राधेश्याम के पेट पर किया और सभी फरार हो गये।अजय ने बताया कि अपने जेल के अन्य दो साथियो अनमोल सिंह व श्यामू शर्मा के साथ मिलकर बरामद मो0सा0 नंबर यूपी 67 वी 6180 होण्डा साईन को 14.04.2020 को अहरौरा ईमिलिया चट्टी से चुराया था जिसके संबंध मे थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-50/2020 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है।घटना में नामजद अभियुक्त अनिल सरोज की संलिप्तता नहीं पायी गयी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-अजय मौर्य पुत्र राजाराम मौर्य निवासी शादी बनकट थाना को0 देहात मीरजापुर उम्र-36 वर्ष।
*आपराधिक इतिहास अजय मौर्य (हिस्ट्रीशीटर थाना को0 देहात)*
1-मु0अ0स0-76/2010 धारा 307,352,387,325,504 भा0द0वि0 थाना को0 देहात
2-मु0अ0स0-2214/2014 धारा 394,411,120 बी भा0द0वि0 थाना को0 कटरा
3-मु0अ0स0-2251/2014 धारा 307 भा0द0वि0 थाना को0 देहात
2-जयप्रकाश मौर्य उर्फ छोटू पुत्र फूलचन्द मौर्य निवासी लोहदी रोड चोरवा बारी थाना को0 कटरा मीरजापुर उम्र-19 वर्ष।
3-पिन्टू विश्वकर्मा पुत्र लल्लू विश्वकर्मा निवासी शादी बनकट थाना को0 देहात मीरजापुर उम्र-30 वर्ष।
4-तौलन उर्फ राजू मौर्य पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी कचरिया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-40 वर्ष।
5-सूरज कुमार उर्फ सोनू पुत्र कन्हैयालाल उर्फ पप्पु मौर्य निवासी कंगाल पड़रा थाना को0 देहात मीरजापुर उम्र-19 वर्ष।
6-सरिता मौर्य पत्नी तौलन उर्फ निवासी कचरिया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-38 वर्ष।
*गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थान व समय-*
दिनांक 30.04.2020 को समय 21.50 बजे, दुधनाथ चुंगी कोरिडोर के बगल वाले रास्ते से
*बरामदगी का विवरण-*
पिन्टू के पास से 12 बोर तमंचा व 02 कारतूस (आलाकतल) व एम0आई0 मोबाईल ,
जयप्रकाश के पास से तमंचा 315 बोर 03 कारतूस, (आलाकतल) व नोकिया मोबाईल,
सोनू के पास से रिवाल्वर 32 बोर 01 कारतूस (आलाकतल) व ओप्पो मोबाईल,
अजय के पास से तमंचा 315 बोर व 03 कारतूस व ओप्पो मोबाईल,
जयप्रकाश व सूरज के पास मो0सा0 नंबर यूपी 63 ए0एल0 2579 एच0एफ0 डिलक्स (घटना में प्रयुक्त, जयप्रकाश की मो0सा0)
अजय और पिन्टू के पास मो0सा0 नंबर यूपी 67 वी 6180 होण्डा साईन (जिसे अजय ने अहरौरा से चोरी किया था)
तौलन के घर के पास से मो0सा0 नंबर यूपी 63 ई 5327 सीडी डान (अजय द्वारा घटना में प्रयुक्त, अजय की मो0सा0)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण*
*थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम*
1-प्र0नि0 वेदप्रकाश राय थाना विन्ध्याचल
2-व0उ0नि0 केदारनाथ मौर्य थाना विन्ध्याचल
3-उ0नि0 सुनील कुमार थाना विन्ध्याचल
4-का0अवधेश कुमार थाना विन्ध्याचल
5-का0विपिन यादव थाना विन्ध्याचल
6-म0का0 सृष्टि सिंह थाना विन्ध्याचल
*स्वाट / सर्विलांस टीम*
1-उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
2-उ0नि0 जयदीप सिंह स्वाट टीम
3-का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम
4- का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम
5- का0 राजेश यादव स्वाट टीम
6- का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम
7-का0 संदीप राय स्वाट टीम
8- का0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम
9-का0 नितिन सिंह सर्विलांस टीम
*एस0ओ0जी0 टीम*
1- प्र0 नि0 विनोद कुमार यादव एस0ओ0जी0 टीम
2-का0 लालजी यादव एस0ओ0जी0 टीम
3-का0 अजय यादव एस0ओ0जी0 टीम
4-का0 मनीष सिंह एस0ओ0जी0 टीम
*नोट- घटना का अनावरण कर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं