समाचारविंध्याचल में दर्शनार्थियो की विशेष व्यवस्था --मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान

विंध्याचल में दर्शनार्थियो की विशेष व्यवस्था –मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान

मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी लीक से हटकर भी तमाम कार्य करने की योजना बना रहे है |कार्ययोजना को बनाते वक्त उनका सारा का सारा नजरिया इस बात पर ज्यादा होता है की योजना कार्यान्वित होने के पश्चात उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ आम जनमानस को मिले और लोगो के मन में पुलिस की एक अच्छी छवि निखर कर सामने आये |इसी कड़ी में नए सोच के साथ विंध्याचल मंदिर के समीप एक नए चौकी की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है |इस चौकी के माध्यम से दूर दराज से आये सैलानी /पर्यटक /दर्शनार्थी ज्यादा लाभान्वित हो पाएंगे |इसी आशय से नए चौकी की स्थापना का निर्णय लिया गया है |चुकी विंध्याचल में दूर दराज से लोग आते है उनको अत्यधिक सुविधा व् न्यूनतम समस्या से रूबरू होना पड़े इसके लिए स्थापित किये जाने वाले चौकी में जनपद के शारीरिक रूप से मजबूत नौजवान पुलिस कर्मियों का चयन किया जाएगा |उस चौकी को , एक हवाई बैलून के माध्यम से दूर दूर तक के लोगो को यह बताने का प्रयास किया जाएगा की मिर्ज़ापुर पुलिस जनपद में आये सैलानियों के लिए ,दर्शनार्थियो के लिए सदैव तत्पर है |इस चौकी पर समस्त संसाधन मौजूद होंगे ताकि समस्या का हर स्तर पर निस्तारण त्वरित गति से किया जा सके |कप्तान ने बताया की चौकी स्थापना के पश्चात विंध्याचल थाने में काम और तेज गति से होगा साथ ही साथ चौकी के लिए नए इंचार्ज ,कॉन्स्टेबल ,हेड कॉन्स्टेबल ,महिला पुलिस को तैनात किया जा रहा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं