*मीरजापुर पुलिस द्वारा पेश की गयी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की मिशाल, करीब ₹ 01 लाख की कीमती सोने की गिरी हुई ब्रेसलेट पाकर उसके स्वामी को किया गया सुपुर्द—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में विन्ध्यधाम सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों द्वारा नवरात्र मेला में तत्परता, कर्तव्यनिष्ठा व सेवाभाव से ड्यूटी करते हुए सकुशल सम्पन्न कराया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांकः02.04.2023 को विन्ध्यधाम सुरक्षा में तैनात आरक्षी राकेश कुमार(नियुक्ति थाना चील्ह) को मां विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर में गिरी हुई करीब ₹ 01 लाख कीमत की सोने की ब्रेसलेट प्राप्त हुई । विन्ध्यधाम में तैनात उक्त आरक्षी द्वारा धाम
कन्ट्रोल रूम से अनाउंसमेंट कराया गया । उक्त आरक्षी द्वारा कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए सोने की ब्रेसलेट को पुष्टि होने के उपरान्त जनपद जौनपुर निवासी ओमशिव पाण्डेय को सुपुर्द किया गया । पुलिस की तत्परता से अपनी खोई हुई कीमती ब्रेसलेट पाकर दर्शनार्थी द्वारा मीरजापुर पुलिस का धन्यवाद देते हुए आभार जताया गया ।