विंध्याचल स्थित आश्रम में पुण्यतिथि पर कराया गया भोजन

138

मीरजापुर,
विंध्याचल स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में पुण्यतिथि के अवसर पर भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।समृद्धि फ्रैक्चर हॉस्पिटल की तरफ से विंध्याचल में स्थित वृद्ध आश्रम में दिन शुक्रवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमके बिंद के पिता स्वर्गीय श्यामलाल बिंद एवं उनकी माता स्वर्गीय फुलरी देवी के पुण्यतिथि के उपलक्ष में बृहद भोजन का आयोजन वृद्ध आश्रम में आयोजित किया गया था।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
उक्त अवसर पर डॉक्टर संतोष बिंद् अपना दल के प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, राजेंद्र कुमार बिंद ओमप्रकाश बिंद्र संजय सिंह परिजनों के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात पत्रकार वार्ता में समृद्धि फैक्चर हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर एमके बिंद ने कहा कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के मुताबिक जितना संभव हो सके जब जब भी अवसर मिले तब तब लोगों की मदद करनी चाहिए वृद्ध आश्रम में आकर अपने संसाधनों का सदुपयोग करने का एक मौका मिलता है अपने माता-पिता के पुण्यतिथि को मनाने का वृद्ध आश्रम से अच्छा कोई स्थान नहीं हो सकता हम लोगों के परिवार में बच्चों का जन्मदिन हो या अन्य कोई कार्यक्रम हो प्रयास किया जाता है कि समाज के लिए हर संभव प्रयास किया जाय।