विंध्याचल स्थित होटल के कर्मचारी द्वारा महिला का आपत्तिजनक फोटो बनाया गया

3886

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत एक

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
होटल में गुरुजी तथा उनके टीम के अन्य सदस्यों द्वारा कमरा बुक किया गया । आज सुबह में गुरुजी के टीम की एक महिला सदस्य द्वारा अपने कमरें के बाथरूम का इस्तेमाल किया गया तो उसी समय होटल के एक कर्मचारी द्वारा महिला की आपत्तिजनक फोटो बना ली गयी । थाना विन्ध्याचल पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
नामचीन होटल जहां vip आकर रुकते हैं वहां इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लखनऊ की महिला के साथ घटित घटना के बाद महिलाओं को होटल में ठहरने के पहले और अलर्ट मोड में रहना होगा। विंध्यनगरी में इस तरीके की घटना ने श्रद्धालुओं की श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ मिर्जापुर पुलिस क्या कार्रवाई करती है सभी की निगाहें टिकी है ।बताया गया है कि महिला का फोटो खींचने वाला आरोपी मिर्जापुर के महुअरिया निवासी होटल का कर्मचारी बताया जा रहा है।