
भाजपा के नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने होटल में हुए वारदात को लेकर प्रेसवार्ता कर घटना की निंदा करते हुए कहा कि जो घटना दुर्घटना हुआ फोटो खींचने का मैं उसका समर्थन नही
करता । मैंने कभी भी गलत का समर्थन नहीं किया। जानकारी मिलने पर यात्री का पूरा सहयोग किया, पुलिस को सूचना दिया।
कहा कि किसी भी तरह से कोई हस्तक्षेप नहीं किया । जो निंदनीय कार्य है उसका मैं कभी समर्थन नहीं कर सकता। राजनीति का दौर शुरू है । उन्होंने राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई माई का लाल हमारे ऊपर दाग लगा दे तो जो कहे वह हारने के लिए तैयार हूं ।
बताते चले कि लखनऊ से महिला अपनी टीम के साथ विंध्याचल में दर्शन करने आई थी घटना गुरु पूर्णिमा वाले दिन की बताई जा रही है महिला अपने होटल के बाथरूम में गई थी इस दौरान होटल के एक कर्मचारी के द्वारा उसका फोटो बना लिया गया न सिर्फ फोटो बनाया गया बल्कि कहा जा रहा है कि उसने फोटो अपने दूसरे साथी को भी वायरल कर दिया अभी तक इस मामले में कितने लोग पकड़े गए हैं यह पूरी तरीके से साफ नहीं हो पा रहा है यह कर्मचारी कितने दिनों से होटल में थे और अभी तक उनकी हिस्ट्री क्या रही है इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि क्योंकि मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा था इसलिए सारी घटना पर तत्काल पुलिसिया कार्रवाई कर भी दी गई एवं पीड़ित महिला की पूरी मदद भी की गई। मिर्जापुर पुलिस के मुताबिक होटल के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया बताया गया कि कर्मचारी मिर्जापुर के महुअरिया मोहल्ले का रहने वाला है।