समाचारविंध्य क्षेत्र की धरती योगा के लिए ही नहीं बल्कि योगसाधना के...

विंध्य क्षेत्र की धरती योगा के लिए ही नहीं बल्कि योगसाधना के लिए भी महत्वपूर्ण , रुकमणी गुप्ता

VIRENDRA GUPTA – योग प्रशिक्षका रुकमणी गुप्ता के मिर्जापुर प्रवास के दौरान योग के बारे में योग के लाभ और उसकी महिमा का गुण बताते हुए कहां की औद्योगिक हो चुके इस वातावरण में योग के माध्यम से ही व्यक्ति स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति कर सकता है | जहां चारों ओर प्रदूषित वातावरण का माहौल कामों का तनाव हो ऐसे में अति प्राचीन भारतीय परंपरा योगसाधना का तरीका अपनाकर व्यक्ति संयमित नियमित वह सहज हो सकता है| स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सहायता सरलता उसके मूल स्रोत है| विंध्य क्षेत्र को अति पावन नगरी बताते हुए गंगा के तट पर बसे इस शहर के वातावरण के बारे में योग प्रशिक्षका ने बहुत ही उत्तम बताया कहा यह स्थान अत्यंत रमणीय होने के साथ-साथ योग साधना के लिए अत्यंत लाभकारी क्षेत्र है |हालांकि समूचे ब्रह्मांड में व्यक्ति योग करके निरोग रह सकता है लेकिन विंध्यक्षेत्र के पहाड़ी तलहटी पर बसा मिर्जापुर शहर योग के लिए ही उत्तम नहीं है अपितु योग साधना के लिए भी उपयुक्त स्थान बताया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं