समाचारविंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दीक्षांत समारोह- MIRZAPUR

विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दीक्षांत समारोह- MIRZAPUR

आज दिनांक 22.10.2019 को विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी देवरी कला मड़िहान, मिर्जापुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहे संस्था में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में सुनील (80.06 %) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रथम स्थान महेश मौर्य (78.73%) मेकo इंजीनियरिंग प्रथम स्थान दयाशंकर (76.91%) सिविल इंजीनियर प्रथम स्थान प्राप्त किए जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व ट्रॉफी देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया | मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में बेटियां इस क्षेत्र में पीछे हैं हम चाहते हैं कि बेटियां भी मेहनत करें और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें| उन्होंने संस्था के प्रबंधक निदेशक की सराहना करते हुए कहा कि जगदीश सिंह पटेल परिचय के मोहताज कही भी नहीं हैं इन्होने विभिन्न शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर कुशल संचालन कर रहे है| इनकी जितनी भी संस्थान है उसमें शिक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण है | कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय के बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुआ | उपस्थित लोगों में प्रबंधक निदेशक जगदीश सिंह पटेल, उप जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे, क्षेत्राधिकारी रमाकांत सिंह, प्राचार्य इंजीनियर राजन सिंह, बेचन सिंह ,डॉ भान प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, सिद्धनाथ सिंह, अल्ट्राटेक क्षेत्रीय महाप्रबंधक नीतिराज सिंह आदि रहे | कार्यक्रम का संचालन अरविंद चतुर्वेदी तथा अध्यक्षता लालबहादुर सिंह ने किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं