मिर्जापुर मड़िहान ओम साईं विंध्य कॉलेज आफ फार्मेसी तिसुही मड़िहान मिर्जापुर में फ्रेशर व फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर एच एन सिंह विशिष्ट अतिथि डॉ भानु प्रताप सिंह कॉलेज के संरक्षक विंध्य भूषण जगदीश सिंह पटेल द्वितीय मालवीय उपाध्यक्ष भाजपा मिर्जापुर कालेज के प्रबंध निदेशक गजेंद्र प्रताप सिंह विंध्य पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य श्वेता सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। फार्मेसी के बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किया गया ।डी फार्मा फाइनल वर्ष के बच्चों में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथियों तथा कालेज के संरक्षक द्वारा अंकिता दुबे को प्रथम पुरस्कार आकाश चंद्रा को द्वितीय पुरस्कार आशीष सरोज व विनोद कुमार मौर्य को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डी फार्मा प्रथम वर्ष में मिस्टर फ्रेशर लव कुमार व मिस फ्रेशर अंकिता सरोज बी फार्मा प्रथम वर्ष में मिस्टर फ्रेशर शुभम मिश्रा व मिस फ्रेशर शिवानी वर्मा को बनाया गया ।इसी तरीके से डी फार्मा फाइनल वर्ष में मिस्टर फेयरवेल आशीष सरोज व मिस फेयरवेल रेनू सिंह को बनाया गया ।कार्यक्रम में एस एस पी पी डीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश मौर्य निरंजन सिंह मंगला सिंह राम मिलन यादव फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्य अध्यापक मनीषा सिंह प्रियंका विजेंद्र प्रताप सिंह दशरथ बृजेश कुमार राहुल सिंह रितेश कुमार सिंह राघवेंद्र सुनील दत्त शुभम गुप्ता आशीष गुप्ता चंद्रेश मौर्या रितिक पांडे इत्यादि उपस्थित रहे।
विंध्य भूषण द्वितीय मालवीय भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने छात्रों को किया सम्मानित मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5