समाचारविकास कार्यो में प्रगति लाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश-MIRZAPUR

विकास कार्यो में प्रगति लाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 07 अक्टूबर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड बचाव के साथ ही विकास कार्यो में प्रगति लायी जाये, उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में समय कम बचा है है अतएव निर्माण एवं विकास कार्यो में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूरा कराये जायें। जिलाधिकारी आज कलेक्ट््रेट सभागार में जनपद में कराये गये मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले बिन्दुओं, निर्माण कार्यो की सितम्बर माह में कराये गये कार्यो के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान ई0ओ0 मीरजापुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभ्यिान्ता सिरसी प्रखण्ड तथा अधिशासी अभ्यिान्ता एमसीडी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी। समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा आर0ईए0 के द्वारा निर्माण कार्यो में 67 प्रतिशत की प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य में तेजी लाकर 15 नवम्बर 2020 तके अधूरे निर्माण कार्यो को पूर्ण करायें। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के द्वारा सडकों के मरम्मत एवं नये सडकों के निर्माण कार्यो में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, उर्वरको एवं बीजों की उपलब्धता आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत् गोल्डेन कार्ड परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, संचारी रोग अभ्यिान की प्रगति, सामुदायिक स्वास्यि केन्द्रों पर उवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स को काल करने के बाद कितने काल को अटेन्ट की प्रगति तथा नये प्राथमिक/सामुदायिक/उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। जिला पंचायत राज विभाग की समीक्षा के दौरान सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों की जीवो टेगिंग की संख्या को बढाने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत डूडा को निर्देशित किया गया कि आवास के लाभार्थियों को द्धितीय व तृतीय किश्त तत्कल भेज दिया जाये। एनआरएलएम योजना में समूहों के गठन की प्रगति पर इस माह प्रगति बढाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त राशन की दुकानों को स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं जो अच्छुक हों उन्हें प्राथमिकता पर आवंटन किया जाए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में तहत अवशेष आवासों को तत्कल पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जलनिगम के द्वारा हैण्डपम्पों का मरम्मत व रीबोर तथा अूमृत योजना, नमामि गंगे योजना के तहत संचालित कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की गयी। जनपद में निर्माणाधीन आगंनवाडी केन्द्रों की समीक्षा के दौरान 11 आंगनवाडी केन्द्रों में प्रगति न आने पर जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देर्शित किया गया कि स्वायं प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण करें तथा प्रगति लायें। कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय प्रगति बढाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डेयरी विभाग, मनरेगा, वन विभाग, सिंचाई विद्यत पेंशन आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान कहा जिस विभाग का बिजली बिल बकाया है यदि बजट न हो बजट की मांग कर बिल का भुगतान सुनिश्चित करायें। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला पंचायत अधिकारी अरविन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता आर0आई0एस0,लोक निर्माण विभाग, विद्यत, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र के अलावा अन्य सभी समबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं