विकास के डूबने की खबर पर पुलिस और गोताखोर सक्रिय मिर्जापुर

13

आज दिनांक 26.08.2020 को समय करीब 15.30 बजे थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुलुआ निवासी विकास तिवारी पुत्र धर्मराज तिवारी उम्र करीब-30 वर्ष की गंगा नदी से सम्बद्ध सोता में डूब जाने की सूचना पर, थाना प्रभारी चील्ह द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो की मदद तलाश कर रही है ।